इंग्लैंड के खिलाफ पाक की स्थिति मजबूत

मुल्तान। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच मुल्तान में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में शान मसूद ने कप्तानी पारी खेली है। उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है। पाकिस्तान ने खबर लिखने तक पहली पारी में एक विकेट के नुकसान के साथ 189 रन बनाए। इस दौरान शान मसूद ने 109 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान को इससे पहले बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में हरा दिया था लेकिन इस बार टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है।

Oct 7, 2024 - 14:48
 0  13
इंग्लैंड के खिलाफ पाक की स्थिति मजबूत

दरअसल पाकिस्तान ने मुल्तान टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। इस दौरान अब्दुल्ला शफीक और सैयद अयूब ओपनिंग करने आए लेकिन अयूब ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सके। वे चार रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शान मसूद बैटिंग करने पहुंचे। उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया। मसूद की इस पारी में 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे। शान मसूद ने खबर लिखने तक 110 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए। पाकिस्तान ने 40 ओवरों में 189 रन बनाए।

शान मसूद को टेस्ट शतक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मेनचेस्टर में आखिरी टेस्ट शतक लगाया था। इसके बाद अब मुल्तान में शतक लगाया है। उन्होंने टेस्ट में शतक के लिए करीब सालों का इंतजार करना पड़ा। पाकिस्तान ने इस बीच न्यूजीलैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली. लेकिन मसूद शतक नहीं लगा पाए थे।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow