भारत को गीदड़भभकी दे रहा है पाकिस्तान

इस्लामाबाद। कंगाली की दहलीज पर खड़ा पाकिस्तान लगातार भारत को गीदड़भभकी दे रहा है। पाकिस्तानी सेना के प्रॉपगैंडा विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने धमकी देते हुए कहा है कि पाकिस्तान सेना नियंत्रण रेखा पर किसी भी भारतीय आक्रमण का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। उसने हर बार की तरह कश्मीर का राग भी अलापा और अपनी सुरक्षा कमजोरियों की ठीकरा भारत पर फोड़ा। पाकिस्तान की यह धमकी तब आई है, जब उसने दो दिन पहले ही अफगानिस्तान में हवाई हमला कर 46 निर्दोष अफगानों को मार दिया था। तालिबान ने इन हमलों पर सख्त एतराज जताया है और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है।

Dec 27, 2024 - 18:39
 0
भारत को गीदड़भभकी दे रहा है पाकिस्तान

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के डीजीपी लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया है कि पाकिस्तान में एक साल में 925 आतंकवादी मारे गए हैं> इस बीच भारत को लेकर उन्होंने हास्यास्पद बयान दिया है। सीमा सुरक्षा बढ़ाने के लिए सेना की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए चौधरी ने कहा कि हमारी सीमाओं पर अनधिकृत गतिविधियों में गिरावट दर्ज की गई है। ये बात हमारे द्वारा उठाए गए कदमों का प्रभाव दिखाती है। क्षेत्रीय तनावों पर बोलते हुए चौधरी ने भारत की ओर से किसी भी हमले का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तानी सेना तैयार है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना के पास भारत को माकूल जवाब देने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि भारत ने कश्मीर को हिंसा का अड्डा बना दिया है। वहां अंतरराष्ट्रीय कानूनों का घोर उल्लंघन हो रहा है जो दुनिया के सामने है। हम कश्मीर के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्हें कानूनी, कूटनीतिक और नैतिक समर्थन देना जारी रखेंगे।

पाकिस्तान में आतंकवाद को लेकर अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि पिछले साल आतंकवादियों के खिलाफ 59 हजार 779 से अधिक ऑपरेशन किए गए। इनमें 925 आतंकवादी मारे गए. कई आतंकी गिरफ्तार किए गए. पिछले पांच साल की तुलना में पिछले साल सबसे ज्यादा आतंकवादियों का सफाया हुआ है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है। पाकिस्तानी सेना और पुलिस व अन्य एजेंसियां ​​आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए हर दिन 169 से ज्यादा ऑपरेशन चला रही हैं।

उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने कई आतंकवादी साजिशों को नाकाम किया है। आतंकवादी ठिकानों से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। इन अभियानों में कई हाई-प्रोफाइल आतंकवादियों को मार गिराया गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow