प्रिल्यूड स्कूल के वार्षिकोत्सव में पदमश्री अनिल जोशी बोले- जलवायु परिवर्तन वैश्विक चुनौती

आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में आज विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव की थीम - 'युगांतर- सत् से कल तक' के अंतर्गत मनमोहक, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें नर्सरी से कक्षा बारह तक के छात्रों ने भागीदारी की। 

Nov 30, 2024 - 22:41
 0
प्रिल्यूड स्कूल के वार्षिकोत्सव में पदमश्री अनिल जोशी बोले- जलवायु परिवर्तन वैश्विक चुनौती
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव की विभिन्न झलकियां।

-स्कूल के च्चों की प्रस्तुतियों ने हर किसी का मन मोह लिया

वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि पद्म भूषण तथा पद्मश्री से सम्मानित डॉ. अनिल प्रकाश जोशी रहे । पर्वत पुरुष के नाम से विख्यात डॉ.अनिल प्रकाश जोशी कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल के पर्यावरणविद्, हरित कार्यकर्ता, स्वैच्छिक संगठन हिमालयन पर्यावरण अध्ययन और संरक्षण के संस्थापक हैं, जिन्हें 2006 में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में 2020 में पद्म भूषण पुरस्कार से तथा सामाजिक न्याय के लिए 2021 में मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

छात्र-छात्राओं द्वारा  मनोरम सांस्कृतिक  प्रस्तुतियों के माध्यम से  बड़े ही रोचक ढंग से सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग तथा कलयुग की जीवंत झलकियाँ  प्रस्तुत की गईं।  शिव शक्ति नृत्य नाटिका के माध्यम से नव रसों का मनमोहक चित्रण, राजा हरिश्चंद्र की कथा के द्वारा सत्यनिष्ठ होने तथा श्रवण कुमार के द्वारा मातृ -पितृ सेवा करने का संदेश दिया गया। 

राम और कृष्ण की जीवन गाथा और उससे जुड़ी कथाओं को  मनमोहक नृत्य नाटिका के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कलयुग में विकास के साथ-साथ उससे पैदा होने वाली बुराइयों को दर्शाया गया और कलयुग मंथन के द्वारा उन बुराइयों को दूर करके प्रकृति एवं पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया।  

कार्यक्रम का संचालन करते हुए आरिका, अर्णव, (कक्षा-दो)गौरी,(कक्षा-तीन)
कर्णिका,सुहाना, श्रेया,अलाइना,एना,(कक्षा-पाँच)  शिवांशी, हेमंत, (कक्षा-छह), द्रविण, सुकृति (कक्षा-सात),  इशिता,गौरांगी (कक्षा-नौ), आनंदिता, श्रुति (कक्षा-दस), श्रव्या, जसनूर, पिया एवं इशांत (कक्षा-ग्यारह) ने मुख्य अतिथि,  विद्यालय निदेशकगण डॉ. सुशील गुप्ता,  सुनीता गुप्ता, शलब गुप्ता, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव तथा सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया। 

विद्यार्थियों ने स्वागत गीत के द्वारा सभी का हार्दिक अभिनंदन किया। छात्रों ने सत्र 2023- 24 की विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत करके शैक्षणिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक तथा क्रीड़ा क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों से अवगत कराया ।

इस अवसर पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों  को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शुद्ध हवा, पानी, भोजन सभी की मूलभूत आवश्यकताएँ हैं , मगर ये सभी चीजें आसानी से प्राप्त नहीं हो रही हैं। एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी और इकोनोमिक ग्रोथ के बीच संतुलन बनाना एक बड़ी चुनौती है। जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक संसाधनों की कमी और जैव विविधता की हानि जैसी वैश्विक चुनौतियां हमारे सामने हैं। उन्होंने इससे निपटने की बारीकियों से अवगत कराया।

निदेशक गण डॉ. सुशील गुप्ता ने समस्त जन को वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं दीं तथा सभी के लिए जीवन पथ पर बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया और प्रकृति के संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान देने को प्रेरित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor