धौलपुर में तेज रफ्तार बस ने टेंपो को रौंदा, 12 मरे

धौलपुर। धौलपुर में नेशनल हाईवे-11बी पर तेज रफ्तार बस ने टेंपो को टक्कर मार दी है। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया। उसे धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Oct 20, 2024 - 13:04
Oct 20, 2024 - 13:38
 0  13
धौलपुर में तेज रफ्तार बस ने टेंपो को रौंदा, 12 मरे

जानकारी के अनुसार, सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। मरने वालों में आठ बच्चे शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी डेड बॉडी को बाड़ी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। हादसा शनिवार रात करीब 11 बजे बाड़ी उपखंड में हुआ।

जानकारी के मुताबिक, बाड़ी शहर की करीम कॉलोनी, गुमट के रहने वाले परिवार के करीब 15 लोग सरमथुरा इलाके के बरौली में बहन के घर भात भरने गए थे। शादी समारोह में शामिल होकर देर रात को सभी टेंपो से बाड़ी लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे नेशनल हाईवे-11 बी पर सुन्नीपुर गांव के पास धौलपुर से जयपुर जा रही तेज रफ्तार बस ने टेंपो को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे दूसरे वाहन सवार मौके पर रुके और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने टेंपो सवार लोगों को बाड़ी अस्पताल पहुंचाया। हादसे में बस भी क्षतिग्रस्त हुई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। इरफान उर्फ बंटी के मामा अलीमुद्दीन ने बताया कि उनकी दो बहनें बाड़ी में रहती हैं, जबकि तीसरी बहन सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव बरौली में रहती है, जहां उसकी बेटी की शादी थी। भात भरने के लिए शनिवार को हम सभी बरौली गए थे।

कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इरफान का परिवार टेंपो में आगे निकल गया था, जबकि हम 5 लोग दूसरे टेंपो में पीछे आ रहे थे। सुन्नीपुर पहुंचने पर हादसे के बारे में जानकारी मिली। इरफान का पूरा परिवार इस दुर्घटना में खत्म हो गया और उसके भाई के बेटे की भी जान चली गई।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow