डीआरडीओ के हमारे वैज्ञानिकों ने करिश्माई काम किया है, डिस्क्लोज नहीं कर सकते-रक्षा मंत्री  

आगरा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डीआरडीओ में हमारे वैज्ञानिकों ने कुछ ऐसा करिश्माई काम किया है,  जिसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि टेक्नोलॊजी के मामले में भारत अंतर्ऱाष्ट्रीय स्तर पर अपनी साख तेजी से बना रहा है। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर सजग है।

Jan 7, 2025 - 18:16
 0
डीआरडीओ के हमारे वैज्ञानिकों ने करिश्माई काम किया है, डिस्क्लोज नहीं कर सकते-रक्षा मंत्री   
सांसद नवीन जैन के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। उनके साथ बैठे हैं सांसद राज कुमार चाहर और केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल।

रक्षा मंत्री आज आगरा आए हुए थे और राज्यसभा सदस्य नवीन जैन के शास्त्रीपुरम स्थित आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मैं डीआरडीओ गया था। वहां वरिष्ठ वैज्ञानिकों से बात हुई। बहुत ऐसी जीचें ऐसी हैं जो डिस्क्लोज नहीं की जा सकती। इतना कह सकता हूं कि हमारे वैज्ञानिकों ने जो काम किया है, वह विश्व पटल पर हमारी साख और बढ़ाएगा।

बांग्लादेश द्वारा भारत की सीमाओं पर ड्रोन की तैनाती के सवाल पर रक्षा मंत्री ने चुटकी की ली कि जिस देश का प्र्धानमंत्री इतना ताकतवर हो कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हो जाए, आप ड्रोन वोन की बात कर रहे हो।

दिल्ली में विधान सभा चुनाव की घोषणा के सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली में चुनाव की घोषणा हो गई है, जीत जाएंगे।

रक्षामंत्री ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर बन रहे हैं। चीन से जुड़े सवाल पर रक्षामंत्री ने कहा कि चीन के मामले में क्या बोलना चाहिए, क्या नहीं, बीजेपी हमेशा संतुलित रही है। उन्होंने कहा कि बीजापुर में नक्सलियों द्वारा ब्लास्ट में आठ पुलिस जवानों के शहीद होने की घटना दुखद है। गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हो रही है। नक्सलवाद की समस्या पर केंद्र और राज्य सरकार के बीच भी बेहतर तालमेल है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस आरोप कि संभल में हुई हिंसा हाल ही में हुए उप चुनाव में हुई वोटों की लूट को छिपाने के लिए कराई गई है, के सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसे स्टेटमेंट पर कमेंट नहीं दिया जाता।

प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ में की जा रही व्यवस्थाओं के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। कुछ संगठनों द्वारा कुंभ क्षेत्र में मुस्लिमों के प्रतिबंध की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor