वक्फ बिल के खिलाफ जंतर-मंतर पर विपक्ष ने प्रदर्शन के दौरान दी चेतावनी, विधेयक पारित हुआ तो राष्ट्र व्यापी आंदोलन
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का आज जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रोटेस्ट में कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए हैंं।

इस धरने का आयोजन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से किया जा रहा है, जिसमें बोर्ड के अलावा जमीयत उलेमा ए हिंद, जमात ए इस्लामी जैसे तमाम मुस्लिम संगठन भी शामिल हुए हैं। माना जा रहा है कि सरकार मौजूदा सत्र (बजट सत्र का दूसरा चरण) में यह विधेयक संसद में पेश कर सकती है। बोर्ड ने इस बात को दोहराया कि यह विधेयक पारित हुआ, तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमारी कौम ने देश के लिए कुर्बानी दी है। हमारा देश एकता का नमूना था। अब तहजीबी पहचान पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। उत्तराखंड में यूसीसी पर भी सवाल उठा है। हमको हमारे ईमान पर जीने दीजिए। सरकार ने हमारी बात को समझा नहीं. हमारी आवाम अपने मसले का फैसला करेगी। आप दखल मत दें। संविधान हमारा साथ देगा।
बीजेडी सांसद मोहिबुल्ला खान ने कहा कि हमारे सुझाव को जेपीसी ने माना नहीं। क्यों मुसलमानों के धर्म में ही घुसना चाहते हैं। हमारे धर्म में घुसने की क्या जरूरत है। हमारी कौम के अंदर जो केंद्र सरकार घुसने की कोशिश कर रहा है। इसका परिणाम बहुत बुरा होगा। आप लोग आग से खेल रहें हैं। अल्लाह की लाठी में आवाज नहीं होती है। इस प्रदर्शन में टीएमसी के सांसद तबू ताहीर खान,, मुस्लिम लीग के के सी बशीर,
एनसीपी के फौजिया खान, सांसद, माकपा के राजा राम सिंह, सांसद, असदुद्दीन ओवैसी, सांसद,और बीजद के मोहिबुल्ला खान, सांसद,मौजूद हैं। इसमें कई मुस्लिम संगठन भी शामिल होंगे।