घर में शास्त्र और शस्त्र रखने वाला ही सच्चा सनातनी- देवकी नंदन

बाह। भारत को आजादी किसी की भीख में नहीं मिली है। आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने फांसी के फंदे को अंगीकार किया है। इतने अनगिनत लोगों की आजादी में आहूति है कि कई लोगों के तो नाम भी कहीं नहीं हैं। धर्म की स्थापना करना चाहते हो, तो कभी-कभी शांति के लिए युद्ध भी परम आवश्यक है और युद्ध के लिए शस्त्र परम आवश्यक होता है। इसलिए अपने परिवार की रक्षा के लिए जिस भगवान को पूजते हो, उनके प्रिय शस्त्र को घर में रखो।

Dec 11, 2024 - 19:51
 0
घर में शास्त्र और शस्त्र रखने वाला ही सच्चा सनातनी- देवकी नंदन
बाह के बजरंग आश्रम में भागवत कथा कहते आचार्य देवकी नंदन ठाकुर।

-भारत को किसी से भीख में नहीं मिली है आजादी, हिंदू संगठित होगा, तभी सुरक्षित रहेगा

घर में शास्त्र और शस्त्र दोनों रखो। मित्र से शास्त्रीय भाषा मे और शत्रु से शस्त्र से बात करनी चाहिए। हम किसी को मिटाना नहीं चाहते, लेकिन कोई हमें मिटाने, हमारी आने वाली पीढी को मिटाने का संकल्प ले, ऐसा हम होने नहीं देंगे। इसके लिए हमें जो भी कुर्बानी देनी पड़े, हम तैयार हैं। घर में शस्त्र और शास्त्र रखने वाला होता है सच्चा सनातनी। यह वाक्य बुधवार को बाह स्थित बजरंग आश्रम में आयोजित श्रीमदभागवत कथा मे आचार्य देवकी नंदन ठाकुर ने श्रद्धालुओं से कहे।

 

उन्होंने कहा आज भगवान के हो तो सुरक्षित हो, लेकिन संसार के होने पर सुरक्षित नहीं हो सकते। भगवान श्रीकृष्ण कहते है जब भी जीवन में परोपकार करने का अवसर मिले, तो परोपकार करो। आपको भगवान ने जीभ दी है, उससे भजन करो, नेत्र दिए उससे दर्शन करो, कान दिए उससे भगवान की कथा सुनो, हाथ दिए तो उनसे भगवान की सेवा करो, धन दिया है तो उसे दान करो। यह मानव की शुद्धता और पवित्रता का प्रतीक होता है। यदि हिंदू संगठित रहेगा, तभी वह सुरक्षित रहेगा।

 

उन्होंने सभी को मिलकर एक मजबूत और संगठित समाज बनाने का आह्वान किया।

कथा वाचक देवकी नन्दन ठाकुर ने बताया कि इस संसार में कुछ भी निश्चित नहीं है, सब कुछ क्षणभंगुर है। मनुष्य को अपनी आत्मा के वास्तविक स्वरूप को पहचानने और मोह माया से मुक्त होने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। बच्चों के चरित्र निर्माण के लिए कथा सुनना अत्यंत आवश्यक है। माता-पिता को अपने बच्चों को इन कथाओं से जोड़ना चाहिए, ताकि उनमें अच्छे संस्कारों का विकास हो। सच्चा भक्त वही है, जिसमें उसके इष्ट का प्रतिबिंब स्पष्ट रूप से दिखे। ऐसा व्यक्ति अपने जीवन में सत्य, प्रेम और करुणा जैसे गुणों को अपनाकर समाज के लिए प्रेरणा बनता है।

 

इस अवसर पर मुख्य रूप से बाह की विधायक रानी पक्षालिका सिंह, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन श्याम भदौरिया, पूर्व विधायक हरिओम यादव, अरुण चतुर्वेदी, पवन चतुर्वेदी, दीपक शर्मा, कृपाशंकर दीक्षित, अनुपम मिश्रा, वीरेन्द्र चतुर्वेदी, हिमांशु, अमृतांश, ओम, सूर्यांश अवधेष, राजेश, नरेश, हरिओम, पंकज, पवन, राघव आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor