एक आईएएस थे तो दूसरे आईपीएस, कहां जाकर रुकेगी इनकी जंग?

उत्तर प्रदेश के दो पूर्व नौकरशाहों का विवाद इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इनमें एक हैं पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी तो दूसरे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर। अवस्थी ने ठाकुर को कोर्ट तक खींच लिया है।

Oct 7, 2024 - 14:51
 0  363
एक आईएएस थे तो दूसरे आईपीएस, कहां जाकर रुकेगी इनकी जंग?

 एसपी सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौकरशाही और राजनीतिक गलियारों में इन दिनों दो पूर्व अधिकारियों की बहुत चर्चा है। इनमें एक रिडायर्ड आईएएस हैं तो दूसरे सरकार द्वारा जबरन रिटायर किए गए आईपीएस। पूर्व आईएएस मुसीबत में आ गए हैं क्योंकि रिटायर्ड आईएएस ने उन पर केस दर्ज करा दिया है। 

दरअसल पूर्व आईएएस ने हड़बड़ी में ऐसी गड़बड़ी कर दी कि पूर्व आईएएस ने उन पर मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमे में पूर्व आईपीएस की पत्नी भी नामजद हैं। मुकदमा दर्ज कराने वाले पूर्व आईएएस हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी। जिन पर मुकदमा दर्ज हुआ है, वे हैं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर। 

इन दोनों पूर्व अधिकारियों के बीच यह स्थित एक अखबार में छपी छोटी सी खबर की कतरन से शुरू हुई। एक अखबार ने बगैर नाम लिए लिखा था कि उत्तराखंड के भीमताल में स्थित एक पूर्व आईएएस अधिकारी की कोठी से 50 करोड़ रुपये कैश चोरी हो गया है। इस खबर की कतरन को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कस दिया। अखिलेश का इशारा शायद यह था कि जिस कोठी से 50 करोड़ का कैश चोरी हुआ है, वह यूपी के ही एक रिटायर्ड अधिकारी की है। 

अखिलेश यादव ने तो किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को न जाने क्या सूझी कि उन्होंने बगैर कोई पड़ताल किए यह खुलासा कर दिया कि जो कैश चोरी हुआ है, वह अवनीश अवस्थी का है। बस इसी के बाद से दोनों पूर्व अधिकारियों के बीच आमने-सामने की स्थिति पैदा हो गई। 

बता दें कि आईपीएस अधिकारी रहे अमिताभ ठाकुर को यूपी की योगी सरकार ने सेवा से जबरन रिटायर कर दिया था। रिटायर किए जाने के बाद अमिताभ ठाकुर ने राजनीति में आने की ठान ली और आजाद अधिकार सेना नाम से पार्टी का गठन कर लिया। 

बगैर किसी जांच पड़ताल के एक पूर्व आईपीएस ने एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगा दिया था। अमिताभ ठाकुर द्वारा 50 करोड़ कैश से खुद का नाम जोड़े जाने पर अवनीश अवस्थी ने अमिताभ और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर को लीगल नोटिस भेज दिया। खुद को फंसते देख अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया से अपनी वह पोस्ट हटा ली, जिसमें उन्होंने अवनीश अवस्थी का नाम लिया था। साथ ही माफी भी मांग ली। 

अमिताभ ठाकुर ने सोचा होगा कि पोस्ट हटाने और माफी मांगने से मामला खत्म हो जाएगा, लेकिन अवनीश अवस्थी नहीं माने। उन्होंने अमिताभ और नूतन ठाकुर के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज करा दिए। अवनीश अवस्थी यहीं नहीं रुके। उन्होंने लखनऊ के सिविल जज की कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र देकर मांग की कि अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर को उनके खिलाफ कोई भी बयान देने से रोका जाए। 

सिविल जज कोर्ट से राहत न मिलने पर अवस्थी हाईकोर्ट पहुंच गए। अब हाईकोर्ट ने अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर को ऐसी कोई भी जानकारी अथवा वीडियो आदि प्रसारित करने से रोक दिया है, जो अवनीश अवस्थी की मानहानि करती हो। दोनों अधिकारियों की यह जंग कहां जाकर रुकेगी, यह आने वाले समय में पता चलेगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor