वरिष्ठ नागरिक के लिए हर सोसाइटी में एक व्यक्ति रखा जाए
आगरा। दयालबाग स्थित एमरल्ड रेजिडेंसी में वरिष्ठ नागरिकों और हिंदुस्तान कॊलेज के प्रबंधन के छात्रों की संडे मीट में आज वरिष्ठ नागरिकों समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही उनके समाधान पर भी मंथन हुआ। इस बैठक में एक सुझाव यह आया कि प्रत्येक सोसाइटी में एक ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो जरूरत के वक्त वरिष्ठ नागरिकों के काम आ सके।
बैठक में हुए गहन विचार विमर्श में वरिष्ठ नागरिकों के सामने आने वाली जो समस्याएं नोट की गईं, वे इस प्रकार हैं- नया संपर्क सेव करना, वीडियो म्यूजिक डाउनलोड करना, फोटो शेयर करना, कैब बुकिंग, बैंकिंग लेन-देन की समस्या, ऑनलाइन बैठक, साइबर धोखाधड़ी, वीडियो संपादन, ऑनलाइन दवा कैसे खरीदें? ईमेल शेयर करना और उत्तर देने में समस्या तथा ऑनलाइन शॉपिंग और सामान की वापसी की समस्या।
आज की वरिष्ठ नागरिक बैठक में नए मेहमान चैतन्य कुमार सिंह (सीके सिंह) ने शिरकत की, जो पैराट्रुपर स्पेशल फ़ोर्सिंग के कर्नल रहे हैं। कर्नल सीके सिंह ने कहा, "मैं अपने दिल और मन से सिर्फ 16 साल का हूं, लेकिन मेरा अनुभव 65 साल का है। मैं खुद को दुनिया के लिए 81 साल का यंग मानता हूं।"
कपूर सर ने कहा, "मदद मांगना कमजोरी नहीं है। सच्चा दोस्त वही होता है जो अपने दोस्त से मदद मांगे। अगर किसी वजह से उसने मदद नहीं की, तो एक अच्छे दोस्त को बुरा नहीं मानना चाहिए।"
वरिष्ठजनों के लिए हर सोसाइटी में हो एक व्यक्ति
हिंदुस्तान कॊलेज के डॊइरेक्टर डॉ. नवीन गुप्ता ने कहा, हर अपार्टमेंट में एक ऐसा इंसान होना चाहिए जो अच्छी ड्राइविंग करता हो। जैसे कोई इमरजेंसी हो, वरिष्ठ नागरिकों को कहीं जाना हो, तो वह हर समय उपलब्ध रहे। ड्राइवर या यूएसएस ड्राइवर के वेतन के लिए वरिष्ठ नागरिक क्लब में हर सदस्य एक टोकन राशि जमा करे, जिससे वो ड्राइवर हर समय सोसाइटी में मौजूद रह सके।
डॊ. गुप्ता ने कहा कि जब कोई आपात स्थिति रात को भी हो और ड्राइवर को अतिरिक्त समय लगे, तो घंटे के अनुसार उसे अतिरिक्त भुगतान कर दें। हम ऐसा कर लेते हैं तो कम से कम समय पर कोई तो होगा, लाने ले जाने के लिए। डॊ. गुप्ता ने कहा कि यह विचार वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही नहीं, सभी के लिए हो सकता है।
बैठक में कई गतिविधियां भी आयोजित की गईं। सबसे पहले मौजूद वरिष्ठ नागरिकों से तीन-तीन मिनट का परिचय सत्र चला। इस सत्र में यश, विशाखा, मानसी जेड तरन्नुम और निशि ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ बात की। उन्होंने उनका नाम, पेशा, शौक और रुचि के बारे में जाना।
इसके बाद, संजना, विनोद, आशीष और रोहित ने संगीत कुर्सी खेल संचालित किया, जिसमें भाग लेकर सभी आनंदित थे। इसमें डॉ. नवीन गुप्ता विजेता बने। इसके बाद डॊ. नवीन गुप्ता को गाने की एक एक्टिविटी दी गई। डॊ. गुप्ता ने "मोहब्बत किया सजा है...." गीत गाया। आज की मीटिंग की रिपोर्ट तैयार की शाइना और मोहित ने जबकि संचालन किया अभिषेक ने।
What's Your Reaction?