हर नौ में से एक व्यक्ति कैंसर के खतरे में, लक्षण दिखते ही जांच कराएं
आगरा। एसएन मेडिकल कालेज में ऑन्कोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुरभि गुप्ता ने कहा कि जागरूकता से ही हम कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं। कैंसर को पनपने में दो से तीन माह का समय लगता है। लक्षण दिखते ही हमें विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए।
- रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा रॉयल की ओर से किशोर एक्सपोर्ट्स में डा. सुरभि गुप्ता ने किया कैंसर के प्रति जागरूक
डा. सुरभि गुप्ता रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा रॉयल द्वारा कैंसर जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं। उन्होंने महिलाओं को ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी सभी से कहा कि वे सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन जरूर लगवाएं।
डॉ. सुरभि गुप्ता ने कहा कि कैंसर किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है, इसलिए इसके प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है। शिक्षित होने और जागरूक होने में अंतर है। बच्चे से बुजुर्ग तक कैंसर की चपेट में आ रहे हैं। प्रति वर्ष देश में कैंसर के 14 लाख नए मरीज सामने आते हैं।
उन्होंने कहा कि इस समय देश में 27 लाख कैंसर के मरीज हैं। प्रति वर्ष कैंसर से 8.5 लाख मरीजों की मौत हो जाती है। हर नौ में से एक व्यक्ति को जीवन काल में कैंसर का खतरा रहता है।
डा. गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक 22 में से एक महिला को जीवनकाल में कैंसर होने का खतरा है। उन्होंने महिलाओं को आगाह करते हुए बताया कि वह अपने प्रभाव से परिवारीजनों को बीड़ी, तम्बाकू और शराब के सेवन से रोकें, अन्यथा पूरे परिवार और बच्चों को इसके दुष्परिणाम भुगतने होंगे।
इससे पहले जागरूकता अभियान का शुभारंभ करते हुए क्लब की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल ने बताया कि नवम्बर माह में कैंसर जागरूकता दिवस और विश्व डायबिटीज़ दिवस के अवसर पर क्लब द्वारा विभिन्न संस्थानों में जाकर वहां की कर्मचारियों को बीमारियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में किशोर एक्सपोर्ट्स में रोटरी क्लब आगरा रॉयल ने यह जागरूकता कार्यक्रम और हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया है। कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों की निःशुल्क डायबिटीज़ जांच भी की गई और उचित परामर्श देते हुए व्यक्तिगत शंकाओं का समाधान भी किया गया।
संस्थान की ओर से स्नेहलता अग्रवाल और ज्योति अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव सृष्टि जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संजू शर्मा, रेखा कपूर, हरसिमरन कपूर, अनीता पुंडीर आदि की मौजूदगी खास थी।
What's Your Reaction?