बिचपुरी फाटक के पास सड़क की एक लेन पानी में डूबी

आगरा। बिचपुरी में रेलवे फाटक के नजदीक टी पॊइंट पर नालियों का पानी सड़क पर आने से नारकीय हालात तो बन ही गए हैं, आएदिन हादसे भी हो रहे हैं।

Dec 18, 2024 - 14:51
 0
बिचपुरी फाटक के पास सड़क की एक लेन पानी में डूबी
    बिचपुरी में रेलवे फाटक के पास (मघटई) पानी में डूबी मुख्य सड़क की एक लेन।  

हालत यह हो गई है कि फोरलेन की इस रोड की एक लेन तो पानी में डूबी हुई है, जिससे वाहनों का आनागमन भी बंद हो चुका है। रोड की एक लेन के बहुत बड़े हिस्से में पानी भर गया है। इस स्थिति में इस लेन के वाहन भी दूसरी लेन पर चलने को विवश हैं।

 

हैरानी की बात यह है कि नालियों का पानी भरने से मघटई में एडीए की शास्त्रीपुरम कॊलोनी को जोड़ने वाली यह रोड लगातार क्षतिग्रस्त हो रही है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। इस क्षेत्र के निवासी ही नहीं, फैक्ट्रियों के संचालक भी बहुत परेशान हैं। जिस लेन पर पानी भरा हुआ है, उसके एक कट से पानी दूसरी लेन पर भी पहुंच रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता रोबिन जैन ने आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मांग की है कि इस समस्या का समाधान कराएं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor