तिरुपति तिरुमाला मंदिर से अयोध्या भेजे गए थे एक लाख लड्डू
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के तिरुपति तिरुमाला मंदिर के प्रसाद के लड्डुओं में घी की जगह चर्बी, मछली के तेल और बीफ के इस्तेमाल को लेकर मचा बवाल दक्षिण के बाद उत्तर तक पहुंच गया है।
जानकारी सामने आ रही है कि तिरुपति तिरुमाला मंदिर से अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय एक लाख लड्डू भेजे गए थे, जिन्हें उस दौरान अयोध्या में मौजूद भक्तों को बांट दिया गया था।
तिरुपति तिरुमाला मंदिर में भक्तों की आस्था से हो रही इस खिलवाड़ का खुलासा स्वयं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विधायक दल की बैठक में किया था। उन्होंने इसके लिए राज्य की पिछली जगनमोहन रेड्डी सरकार दोषी ठहराया था।
मुख्यमंत्री के खुलासे के बाद तिरुपति तिरुमाला मंदिर में प्रसाद के लिए बनाए जा रहे लड्डुओं की जांच कराई गई थी, जिसमें इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि लड्डू तैयार करने में चर्बी और मछली का तेल इस्तेमाल किया जा रहा था।
इस खुलासे से आंध्र प्रदेश में राजनीतिक तूफान खड़ा हो चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी लोगों के निशाने पर आ गए हैं। उधर जगन रेड्डी की पार्टी इसे मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की घटिया राजनीतिक करार दे रही है।
अब तक यह बवाल आंध्र प्रदेश तक सीमित था, लेकिन अब उत्तर भारत तक पहुंच गया है। यह जानकारी सामने आई है कि अयोध्या में विगत 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर तिरुपति तिरुमाला मंदिर से एक लाख लड्डू अयोध्या भेजे गए थे। इन लड्डुओं का उस दिन अयोध्या में मौजूद रहे भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में वितरण किया गया था।
वैसे उत्तर भारत से भी हर साल बड़ी संख्या में लोग तिरुपति तिरुमाला मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करने के लिए जाते हैं।
What's Your Reaction?