शिविर में डेढ़ सौ लोगों ने लिया ज्योतिषीय और वास्तु परामर्श
आगरा। भविष्य बनाओ ज्योतिष एवं वास्तु संस्थान पर आयोजित पांच दिवसीय निःशुल्क ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श शिविर का बुधवार को तुलसी पूजन दिवस पर समापन हो गया।
शिविर में पांचों दिन डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों ने ज्योतिष एवं वास्तु संबंधी समस्याओं पर परामर्श लेने के साथ ही समाधान भी प्राप्त किया। शिविर के समापन समारोह में मौजूद लोगों से ज्योतिषाचार्य डॊ. अरविंद मिश्र ने कहा कि घर में तुलसी का पौधा जरूर रखें। उन्होंने कहा कि तुलसी के दो रूप होते हैं। पहला रामा तुलसी और दूसरी श्याम तुलसी। तुलसी पूजन का तो अपना महत्व है ही, यह औषधीय रूप में भी विशेष गुणकारी है।
डॊ. मिश्र ने कहा कि जिस घर में तुलसी होती है, उस घर के वास्तु दोषों में स्वतः कमी आ जाती है। माता लक्ष्मी की भी उस घर पर कृपा बनी रहती है। ऐसे घरों में कभी अकाल मृत्यु भी नहीं होती। शिविर के समापन समारोह में राज कुमार, नीलेश, सलिल मिश्रा, एके शर्मा, सुरभि मिश्रा, वैष्णवी मिश्रा, मुन्ना लाल शर्मा आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?