मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी, लूट के तीन आरोपी दबोचे
आगरा। थाना पिढौरा के बलाई घाट के पास बीती रात एक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से लूट के 49 रुपये भी बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए लुटेरों में से दो नाबालिग हैं।
-फाइनेंस कर्मी से लूटे गए 56 हजार में से 49 हजार रुपये भी बरामद कर लिए पुलिस ने
इन आरोपियों ने चार दिन पहले एक फाइनेंस कर्मी से 56 हजार रुपये का कैश लूट लिया था। लूट के बाद भागते बदमाशों में से एक को ग्रामीणों ने उसी समय दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया था। पकड़े गए बदमाश से उसके दूसरे साथियों के नाम पुलिस को पता चल गए थे।
पुलिस के अनुसार बीती रात बलाई घाट के पास लूट की इस वारदात के तीन अन्य आरोपियों के मौजूद होने की खबर मिली। सूचना पर पिढौरा पुलिस और सर्विलांस टीम ने इनकी घेरेबंदी की तो बदमाशों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश नितेश पुत्र केरन सिंह निवासी केंद्रपुरा के बाएं पैर में गोली लगी।
इसके बाद तीनों बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए दो अन्य बदमाश नाबालिग हैंं। इनकी अपाचे बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है। तमंचे के अलावा एक जिंदा कारतूस और लूट की 49 की नकदी भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
What's Your Reaction?