परिनिर्वाण दिवस पर डॊ. आंबेडकर का भावपूर्ण स्मरण, श्रद्धांजलि

  आगरा। भारत रत्न संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव आम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर शहर में हुए विभिन्न कार्यक्रमों में बाबा साहब का भावपूर्ण स्मरण किया गया।  

Dec 6, 2024 - 22:56
 0
परिनिर्वाण दिवस पर डॊ. आंबेडकर का भावपूर्ण स्मरण, श्रद्धांजलि
भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आगरा कालेज और सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रमों की एक झलक।

आगरा कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने डा. आंबेडकर के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया‌। कैडेट्स ने बाबा साहेब के समरसता के सिद्धांत पर चलने के लिए हाथ उठाकर शपथ ली और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने सभी कैडेट्स को हाथ उठाकर शपथ दिलाई। 

इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर  के जीवन से जुड़ी विभिन्न प्रेरणादाई घटनाओं की चर्चा कैडेट्स के मध्य की। कार्यक्रम का संचालन कैडेट आर्यन पचौरी ने किया। एसयूओ संजना, यूओ तमन्ना परमार, राहुल देशवाल, लवकुश, भावना, अनन्या, अभिजीत, मनोज जूरैल, अरुण, प्रिया चाहर आदि कैडेट्स ने भी विचार व्यक्त किए।

 

नगर निगम में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

 

नगर निगम में बाबा साहब भीमराव अंबेदकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यकम के दौरान उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान वक्ताओं ने बाबा साहब अमर रहें के नारों के बीच उनके देश के लिए दिये गये योगदान को याद किया।

 

अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बाबा साहब एक महान नेता, समाज सुधारक, शिक्षाविद और भारतीय संविधान के निर्माता थे। उन्होंने जातिवाद और छुआछूत के खिलाफ आवाज उठाते हुए दलित समाज को शिक्षा और अधिकारों के माध्यम से सशक्त बनाने का काम किया।

 

अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि परिनिर्वाण दिवस पर हमें केवल उन्हें याद ही नहीं करना चाहिए बल्कि उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। कार्यक्रम में आये पार्षद शरद चौहान, राकेश जैन और रवि बिहारी माथुर के अलावा नगर निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने भी बाबा साहब को श्रद्धांजलि अपित की।

 

समाजवादियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

 

सपा के जिला कार्यालय पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 68 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार तथा जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही डॉ. अम्बेडकर के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि देने वालों में श्याम भोजवानी, सुरेंद्र चौधरी, राहुल चौधरी, बलवेंदर जाटव, हरिओम लोधी, शिवपाल यादव आदि भी शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor