अटल की जयंती पर सांसद नवीन जैन की अगुआई में टूंडला में निकली सुशासन यात्रा
टूंडला। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती पर टूंडला में राज्यसभा सांसद नवीन जैन के नेतृत्व में सुशासन यात्रा निकाली गई। इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहें, जय श्रीराम, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नवीन जैन जिंदाबाद के नारों से एटा रोड गूंज उठा।
-अटल जी के साथ काम करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान, सांसद ने कार्यकर्ताओं को दी अटल जी से सीख लेने की सलाह
सुशासन यात्रा में कार्यकर्ताओं के हाथों में लगी तख्तियों पर अटल जी का वादा- मोदी जी का इरादा, सबका साथ सबक विकास- अटल जी का सपना मोदी जी का विकास जैसे नारे लिखे हुए थे। कार्यकर्ताओं का जोश देख सांसद नवीन जैन भी हाथ उठाकर नारेबाजी करते दिखे।
यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, भाजयुमो के नगर अध्यक्ष आकाश शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे। भाजपा जिला शिविर कार्यालय से शुरू हुई सुशासन यात्रा तहसील टूंडला कार्यालय तक पहुंची। तहसील परिसर में नारेबाजी हुई। यहां से लौटकर यह यात्रा जिला कार्यालय आई।
सांसद नवीन जैन न जिला कार्यालय पर अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का फीता खोलकर शुभारंभ किया। अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। यहां मंडल चौपाल भी आयोजित की गई। सांसद नवीन जैन ने अटल जी के सुशासन के बारे में अवगत कराया।
सांसद ने कहा कि अटल जी ने राजनीति में शुचिता कायम की। उस समय भी संसद में कटाक्ष, आरोप-प्रत्यारोप हुआ करते थे लेकिन सबकी वाणी में शालीनता थी। इस संबंध में लालू यादव द्वारा अटल जी पर किए गए व्यंग्य का उदाहरण दिया। अटल जी विपक्षियों पर भी रेशम की पोटली में भरकर व्यंग्य किया करते थे। पहले का विपक्ष इतना गिरा हुआ नहीं था जितना वर्तमान समय में हो गया है।
उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के राहुल गांधी ने शालीनता छोड़कर झूठ की राजनीति शुरू कर दी है और इसी कारण संसद की गरिमा भी गिर रही है। जो लोग राजनीति को सेवा मानकर आए हुए हैं उन सबका मन दुखी है। सांसद जैन ने कहा कि सभी कार्यकर्ता हम सबके प्रेरक श्री अटल बिहारी वाजपेई के साहित्य का अध्ययन करें और सीखें कैसे पक्ष-विपक्ष को साथ लेकर देश और समाज की सेवा की जा सकती है।
सांसद नवीन जैन ने अटल जी के साथ कार्य करने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ता राहुल सिंह चौहान व अवधेश पालीवाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने आए हुए नगर के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कर किया। इससे पूर्व टूंडला चौराहा पर सांस नवीन जैन का जोरदार स्वागत किया गया।
What's Your Reaction?