उमर अब्दुल्ला होंगे कश्मीर के सीएम
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस बहुमत की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रेसिडेंट फारूक अब्दुल्ला ने ऐलान कर दिया है कि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के सीएम होंगे। उमर अब्दुल्ला ने इस चुनाव में बडगाम और गांदरबल दो सीटों से नामांकन भरा था। वह दोनों सीटों से चुनाव जीत गए हैं।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। मेरा मानना है कि लोगों ने हमारी बात सुनी है और हम पर भरोसा किया है, मैं उनका आभारी हूं। हमें इस दबाव को खत्म करना होगा, यहां जनता का राज होगा, पुलिस का राज नहीं।
फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि हमें बेगुनाह लोगों को जेल से बाहर निकालना है, हमें मीडिया वालों को बाहर निकालना है जो सच बोलने के लिए जेल में बंद हैं, बस यही गुजारिश है कि हमें नफरत को नहीं बढ़ाना है, हमें मोहब्बत बढ़ानी है। हमें हिंदू-मुसलमान के बीच भाईचारे को बढ़ाना है।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर दोपहर तीन बजे तक के आंकड़े के अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने करीब 48 सीटों पर निर्णायक बढ़त हासिल कर बहुमत का आंकड़ा जुटा लिया है, वहीं भाजपा 29 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। पीडीपी चार और अन्य ने नौ सीटों पर बढ़त बनाई है।
What's Your Reaction?