नगर कीर्तन मार्ग का अधिकारी जल्द करेंगे निरीक्षण, व्यवस्थाएं होंगी दुरुस्त 

आगरा। सिख समाज की केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वावधान में 5 जनवरी को निकाले जाने वाले नगर कीर्तन की व्यवस्थाओं को लेकर आज अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार ने कलक्ट्रेट सभागार में सिख समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जल्द ही अधिकारी कीर्तन मार्ग का निरीक्षण करेंगे। 

Dec 23, 2024 - 20:23
 0
नगर कीर्तन मार्ग का अधिकारी जल्द करेंगे निरीक्षण, व्यवस्थाएं होंगी दुरुस्त 

बैठक में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, टोरेंट पॉवर से गोविंद सारस्वत एवं कुश मल्होत्रा,  बवाक के शुभम कुमार, कोतवाली के एसएचओ धर्मेंद्र कुमार लांबा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।                           

बैठक में सर्व सम्मति से तय किया गया कि इस बार के नगर कीर्तन को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत जीरो वेस्ट किया जाएगा। नगर आयुक्त द्वारा इसको सफल बनाने के लिए स्वच्छता सलाहकार सरदार बलजीत सिंह की ड्यूटी लगाई है। उनके साथ स्वच्छता रथ और अपने वाहन के साथ 1000 सफाई कर्मचारी एवं अधिकारियों की सहभागिता होगी। 

नगर कीर्तन में एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, चलित शौचालय,प्रकाश व्यवस्था, पैचवर्क कार्य समय से करने के निर्देश दिए। बैठक में  माईथान गुरुद्वारा के प्रधान कवलदीप सिंह, हेड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह, गुरुद्वारा गुरु के ताल से ग्रंथी अजायब सिंह टीटू, चेयरमैन परमात्मा सिंह ,समन्वयक बंटी ग्रोवर, गुरुद्वारा बालूगंज से प्रधान इंद्रजीत सिंह गुजराल,सचिव राजेंद्र सिंह मिट्ठू, वात्सल्य उपाध्याय, पाली सेठी, वीर महेंद्र पाल सिंह, गुरमीत सिंह सेठी, महंत हरपाल सिंह, राना रंजीत सिंह, गुरुद्वारा मिट्ठा खूं से हरजोत सिंह, गुरु के ताल से जसबीर सिंह जस्सी, शहीद नगर गुरुद्वारे से हरपाल सिंह, संत सिंह,सदर गुरुद्वारा से बबलू अर्शी, रविंदर सिंह ओबरॉय,अवतार सिंह,कमलजीत कौर, वीरेंद्र सिंह, लोहामंडी गुरुद्वारे से जसबीर सिंह अरोरा, हरमिंदर पाल सिंह पाली, प्रवीन अरोरा,हरपाल सिंह गुरु पंथ के दास,अशोक चोपड़ा,पवनीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow