आगरा में नगर आयुक्त ने अब अफसरों की क्लास शुरू की है, कहा है कि जनता की समस्याओं को ठीक से हल करें
आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि अधिकारी संभव दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण मौके पर सत्यापित करने के बाद करें। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में हर मंगलवार को आयोजित होने वाले संभव दिवस के दौरान वे अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कई बार इस तरह की शिकायतें प्राप्त होती हैं कि शिकायतों का सतही स्तर पर निपटारा कर रिपोर्ट लगा दी जाती है। इसका खुलासा पूर्व में मंडलायुक्त के निरीक्षण के दौरान भी हुआ था। इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। आज संभव दिवस के दौरान दो दर्जन लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज करा उनके निस्तारण की मांग की। नगरायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही इनके निस्तारण कराने के निर्देश दिये।
इस दौरान कपिल वाजपेई ने आवास विकास बोदला के पार्क और ताज नगरी फेस दो के मोहम्मद जाकिर ने पार्क की सफाई कराने,ढोलीखार के इरशाद और कोतवाली मोहम्मद जाकिर ने आवास आवंटन के स्थानांतरण कराने की मांग की। डिफेंस स्टेट के स्वदेश भदौरिया ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने देवनगर नगला छउआ के दीपक और एफ ब्लॉक शास्त्री पुरम के बॉबी ने अतिक्रमण हटवाने के अलावा विमल विहार की अंजू तोमर ने रोड पर अवैध निर्माण करने की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी, उपनगर आयुक्त सरिता सिंह,सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 संजीव वर्मा, मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता,परियोजना अधिकारी डूडा मुनीश राज स्वरुप के अलावा जलकल महाप्रबंधक अरुणेंद्र राजपूत भी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?