ताज महोत्सव के लिए रामलीला मैदान और कलाकृति में संभावनाएं तलाशीं अफसरों ने
आगरा। ताज महोत्सव इस बार शिल्पग्राम के अलावा दूसरे स्थलों पर भी कराए जाने की संभावना तलाशने के लिए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने आज अधिकारियों संग रामलीला मैदान, शिल्पग्राम तथा कलाकृति स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान रामलीला ग्राउण्ड में पार्किंग की व्यवस्था समुचित पाई गई। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि शिल्पग्राम में आयोजित हो चुके ताज महोत्सव के अनुसार रामलीला ग्राउण्ड में दुकानों, कार्यक्रम स्थल आदि के हिसाब से आंकलन किया जाए।
डीएम ने निर्देश दिए कि यह भी आंकलन किया जाए कि रामलीला ग्राउण्ड में कार्यक्रम आयोजन पर टेण्ट आदि व्यवस्था में कितना व्यय होगा। लगभग 400 दुकानों की आवश्यकता होगी, जिनका आकार 10×10 होगा। साथ ही फन सिटी आदि की भी व्यवस्था का ध्यान रखा जाए।
डीएम को शिल्पग्राम के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि शिल्पग्राम में 64 दुकानें स्थाई तौर पर बनी हुई हैं। कार्यक्रम आयोजन हेतु मंच की भी व्यवस्था है। यहां से डीएम कलाकृति का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्हें बताया गया कि कलाकृति स्थल में प्रवेश हेतु 03 प्रवेश द्वार हैं। यहां दर्शकों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान है।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण श्रीमती अरुन्मौली, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, ताज महोत्सव समिति की सचिव दीप्ति वत्स सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
What's Your Reaction?