स्थानीय निकाय निदेशालय में पेंशन में अड़ंगे डाले जा रहे हैं

आगरा। केंद्रीयत सेवा पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी की आगरा में हुई बैठक में इस बात पर आक्रोश प्रकट किया गया कि सेवानिवृत्ति के उपरांत पेंशन एवं अन्य देयकों के भुगतान के बारे में स्थानीय निकाय निदेशालय, लखनऊ में शासनादेशों के अलग-अलग अर्थ निकालकर न केवल पेंशन में रोक लगाई जा रही है अपितु पूर्ण भुगतान भी नहीं किया जा रहा।

Mar 24, 2025 - 12:02
Mar 24, 2025 - 12:42
 0
स्थानीय निकाय निदेशालय में पेंशन में अड़ंगे डाले जा रहे हैं
केंद्रीयत सेवा पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की आगरा में हुई बैठक में मौजूद संगठन के पदाधिकारी और सदस्य। दूसरे चित्र में संगठन मंत्री किशोरी सिंह राजपूत को सम्मान प्रदान करते संगठन के पदाधिकारी।  

-केंद्रीय सेवा पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में उठा मुद्दा

-निकाय कर्मियों को कैशलेस स्वास्थ्य कार्ड दिए जाने की मांग भी उठी

बाईपास स्थित एक होटल में हुई इस बैठक में कहा गया कि निदेशालय में पेंशनर्स के समक्ष अनेक कठिनाइयां आती हैं। पेंशन निर्धारण में काफी समय लगता है और पेंशनकर्मियों को व्यक्तिगत रूप से निदेशालय के चक्कर भी लगाने पड़ते हैं।

कई सदस्यों ने अवगत कराया कि राज्य सरकार एवं अन्य विभागों की भांति निकाय कर्मियों को कैशलेस स्वास्थ्य कार्ड जारी नहीं हुए हैं, जिसके अभाव में सेवानिवृत्त कर्मी पैसे की तंगी के अभाव में अपना समुचित इलाज नहीं करा पाते। मांग की गई कि नगर विकास (नगर निगम और नगर पालिका) के कर्मचारियों को भी यह सुविधा मिलनी चाहिए।

संगठन सचिव किशोरी सिंह राजपूत ने वर्तमान में आगरा में रह रहे विभिन्न नगर निगमों और नगर पालिका के सदस्यों की समस्याओं को उठाया और इनके निराकरण के लिए संगठन का सहयोग मांगा।

बैठक में सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं पर संगठन के महासचिव राजीव वाजपेयी ने बताया कि ये समस्याएं संगठन की ओर से शासन के समक्ष उठाई गई हैं। सेवानिवृत्त पेंशनर्स की समस्याओं के बारे में नगर विकास मंत्री एके शर्मा और स्थानीय निकाय निदेशक को पत्र प्रेषित किए गए हैं। पत्र में पिछले एक वर्ष से समय पर पेंशन न मिलने पर आक्रोश जताते हुए निदेशालय में पेंशन का कार्य देख रहे अयोग्य कर्मचारियों को हटाकर योग्य कर्मचारियों को लगाने की मांग की गई है।

बैठक की अध्य़क्षता प्रदेश अध्यक्ष केएन राय (बनारस) ने की। बनारस, प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, मथुरा, नोएडा समेत अन्य शहरों से आए सदस्यों का स्वागत किया गया। गत बैठक की क्रायवाही का पठन करने के बाद 31 मार्च 2024 तक की बैलेंस सीट प्रस्तुत की गई।

बैठक में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी, वंशराज सिंह (बनारस), कार्यकारी अध्यक्ष महेश चंद शर्मा (बरेली), उपाध्यक्षद्वय राजेश कुमार जौहरी (बदायूं) एवं सुरेश सरन जौहरी (मथुरा), कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा (मुरादाबाद), सतीश चंद शर्मा (बनारस), अशोक कुमार शर्मा (मथुरा) मौजूद रहे। आगरा से सेवानिवृत्त इंजीनियर और अधिकारी भी शामिल हुए, जिनमें डीएस चौधरी, एसपी सिंह, सतीश चंद, अतुल पांडेय, एके सिंह, केपी सिंह, आरके सिंह, चरन सिंह बघेल, पीके शर्मा, एनसी द्विवेदी, रमाशंकर राम, दयाशंकर सिसौदिया, उत्तम सिंह, अतर सिंह, गिर्राज सिंह आदि मुख्य थे।

समापन पर अध्यक्ष एके राय ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। संचालन किशोरी सिंह राजपूत ने किया।

SP_Singh AURGURU Editor