नुसरत भरूचा का छलका दर्द, ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे ने कर दिया था रिप्लेस

आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' में पहले पार्ट में नुसरत भरूचा नजर आई थीं। लेकिन दूसरे पार्ट में उन्हें अनन्या पांडे ने रिप्लेस कर दिया था। अब इसको लेकर नुसरत भरूचा का दर्द छलका है। उनको छोड़कर पहले फिल्म की पूरी कास्ट को दूसरे पार्ट का हिस्सा बनाया गया था।

Apr 12, 2025 - 21:43
 0
नुसरत भरूचा का छलका दर्द, ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे ने कर दिया था रिप्लेस


मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा साल 2019 में 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आई थीं। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था। हालांकि, फिल्म के सीक्वल 'ड्रीम गर्ल 2' में अनन्या पांडे ने नुसरत को रिप्लेस कर दिया था। ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी। अब दो साल बाद नुसरत ने खुलासा किया है कि उन्हें दुख हुआ था, जब उन्हें सीक्वल का हिस्सा नहीं बनाया गया था। खासकर ये पता चलने के बाद कि उन्हें छोड़कर पूरी कास्ट को दूसरे पार्ट में शामिल किया गया है।
  
नुसरत ने एक टॉक शो में कहा, 'मुझे तब और भी दुख हुआ, जब मैं अपनी ही अगली कड़ी का हिस्सा नहीं थी, खासकर तब जब हर दूसरा कलाकार एक जैसा था - लड़की (फीमेल लीड) को छोड़कर। मुझे लगा कि यह अच्छा नहीं था।' इसके अलावा नुसरत ने कहा कि वह किसी चीज के लिए लड़ नहीं सकती थीं, जब उन्हें पता था कि कुछ भी नहीं बदलेगा।

39 साल की एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं किस बात के लिए लड़ूं? मैं क्या कहूंगी- 'मैं क्यों नहीं?' ठीक है, वे कहेंगे, 'हम तुम्हें नहीं चाहते।' यही सच्चाई है। और यहीं पर बात खत्म हो जाती है। आखिरकार, यह किसी व्यक्ति द्वारा किया जाने वाला चुनाव है। मैं उस चुनाव पर सवाल नहीं उठा सकती।'

नुसरत ने आगे कहा, 'मैं जो लड़ाई लड़ सकती हूं, वह है खुद पर हार न मानना - यह कहकर कि, 'यह ठीक है। मैं उन लोगों के साथ काम करूंगी, जो मेरे साथ काम करना चाहते हैं, जो सेट पर मेरी मौजूदगी को महत्व देते हैं, जो मानते हैं कि मैं उनके किरदार में जान डालूंगी और उनकी कहानियों और राइटिंग के साथ न्याय करूंगी।'

नुसरत ने कहा कि वो ऐसे किसी व्यक्ति के साथ काम करना पसंद करेंगी, जिसके पास कोई बड़ा सेटअप, पद या नाम न हो, लेकिन अगर वे वास्तव में उनके साथ काम करना चाहते हैं, तो यह उन्हें एक्साइटेड करता है और उन्हें कीमती महसूस कराता है। उन्होंने कहा कि वह इसी तरह से जवाबी कार्रवाई करती हैं। उन्होंने अंत में कहा, 'दीवार में सर मार के क्या होगा? सर ही टूटेगा अपना। कोई बात नहीं, कोई और दरवाजा बना लूं।' वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में 'छोरी 2' में नजर आई थीं।