एसएन में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने बताए एडस से बचने के उपाय
आगरा। सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के स्कूल ऑफ नर्सिंग मे विश्व एड्स दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक एवं रैली का आयोजन किया गया।
ये कार्यक्रम एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के निर्देशन में आयोजित किए गए। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि लेडी लॉयल हॉस्पिटल की एसआईसी डॉ. रचना गुप्ता, एसएन हॉस्पिटल की डीएनएस सुजाता तोमर मुख्य अतिथि रहीं। इसके अलावा असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिडेंटेंट सुरनिशा, सुषमा, राकेश एवं हॉस्पिटल की सिस्टर इंचार्ज भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का आयोजन जीएनएम स्कूल की प्रधानाचार्य शिल्पा भाटी की अध्यक्षता मे किया गया। एसएन मेडिकल कॉलेज के एसआईसी इंचार्ज डॉ. बृजेश शर्मा का सहयोग रहा l
इस अवसर पर जीएनएम स्कूल के छात्र- छात्राओ द्वारा आम जनता को एड्स के रोकथाम, उपचार हेतु नुक्कड़ नाटक और रैली के माध्यम से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के शिक्षकगण मंगल, गोविंद , प्रियंका, तनु ने किया।
What's Your Reaction?