अब तिरुपति के लड्‌डू में तंबाकू मिलने का दावा

अमरावती। आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (तिरुपति मंदिर) के लड्डू में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने के आरोपों के बीच अब तंबाकू मिलने का दावा किया गया है। तेलंगाना की एक महिला ने प्रसादम को लेकर आरोप लगाया है कि उसे लड्‌डू के अंदर कागज में लिपटे तंबाकू के टुकड़े मिले हैं। उसने इसका वीडियो जारी किया है।

Sep 24, 2024 - 12:26
 0  3
अब तिरुपति के लड्‌डू में तंबाकू मिलने का दावा

खम्मम जिले के गोल्लागुडेम की रहने वाली डोंथु पद्मावती ने बताया कि 19 सितंबर को वह तिरुमाला मंदिर गई थी। बाकी भक्तों की तरह वे भी तिरुपति के लड्डू लाईं। लड्‌डू को तोड़ने पर उसमें कागज के अंदर तंबाकू के टुकडे़ मिले। हालांकि यह वेबसाइट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

इससे पहले 18 सितंबर को आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया था कि राज्य में वाईएसआर कांग्रेस सरकार में तिरुपति मंदिर के लड्डू (प्रसादम्) में जानवरों की चर्बी वाला घी और फिश ऑयल मिलाया गया था। इसके अगले दिन TDP ने एक लैब रिपोर्ट दिखाकर अपने आरोपों की पुष्टि का दावा किया।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow