केजरीवाल बनाम प्रवेश वर्मा में अब हमले और कार चढ़ाने की बातें
नई दिल्ली। दिल्ली के चुनावी दंगल में मुफ्त की रेबड़ियों के वायदों के पिटारे खोलने के बाद अब बात आरोप प्रत्यारोप तक पहुंचने लगी है। आम आदमी पार्टी ने आज एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर पत्थरों से हमला किया है। जवाब में भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल और उनके लोग सरासर झूठ बोल रहे हैं। असलियत यह है कि आप के लोगों ने उनके दो लोगों पर कार चढ़ा दी, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
दिल्ली विधान सभा चुनाव में नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा आमने-सामने हैं। आप का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल आज जब नई दिल्ली सीट पर चुनाव प्रचार कर रहे थे, उसी दौरान कुछ लोग काले झंडे लेकर पहुंचे और केजरीवाल के ऊपर पत्थर फेंककर हमला किया। केजरीवाल और आप का आरोप है कि भाजपा ने अपने लोग उनके कार्यक्रम में व्यवधान करने के लिए भेजे थे।
भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा है कि यह केजरीवाल और उनके लोगों का एक और झूठ है। असलियत यह है कि केजरीवाल से दिल्ली के लोगों ने सवाल पूछे थे। इससे बौखलाकर आप के लोगों ने उनके कार्यकर्ताओं को कार से टक्कर मारी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
इस विधान सभा चुनाव में नई दिल्ली सीट बहुत हॊट हो गई है। अरविंद केजरीवाल शुरू से ही प्रवेश वर्मा पर प्रहार करते आ रहे हैं। उधर प्रवेश वर्मा उनके हरेक आरोप का उन्हीं की भाषा में जवाब दे रहे हैं। कुल मिलाकर इस सीट का चुनाव बहुत रोचक हो चला है।
What's Your Reaction?