जाति प्रमाण पत्रों के मुद्दे पर अब मझवार समाज ने फतेहाबाद में किया प्रदर्शन

फतेहाबाद। जाति प्रमाण पत्र के मुद्दे पर धनगर समाज के बाद अब मझवार समाज में भी उबाल है। फतेहाबाद तहसील प्रशासन द्वारा मझवार जाति के प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने की रिपोर्ट भेजे जाने को लेकर मझवार समाज में गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार को बड़ी संख्या में मझवार समाज के लोग फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। एसडीएम फतेहाबाद को ज्ञापन भी दिया।

Mar 20, 2025 - 21:23
 0
जाति प्रमाण पत्रों के मुद्दे पर अब मझवार समाज ने फतेहाबाद में किया प्रदर्शन
फतेहाबाद तहसील पर गुरुवार को प्रदर्शन करते मझवार समाज के लोग।

मझवार कल्याण समिति और वीर एकलव्य सेना के संयुक्त तत्वावधान में यह प्रदर्शन हुआ। फतेहाबाद तहसील से मझवार समाज के लोगों को एससी के प्रमाण पत्र जारी हुए थे। अब इन प्रमाण पत्रों को निरस्त कराने की संस्तुति की जा रही ह। संबंधित लेखपाल व एक अन्य के खिलाफ एफआईआर भी कराई जा चुकी है। इसी को लेकर मझवार समाज के लोग तहसील पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे इंजीनियर हरिओम निषाद एवं होतीलाल निडर ने चेतावनी दी है कि अगर मझवार जाति के लोगों के प्रमाण पत्र निरस्त करने की प्रक्रिया को रोका नहीं गया तो समाज अप्रैल में बड़ा आंदोलन करेगा। प्रदर्शन में राजवीर वर्मा, इंजीनियर विकास वर्मा, डॉक्टर बच्चू सिंह, डॉक्टर विनोद कुमार, होतम सिंह निषाद, प्रीतम सिंह, विष्णु वर्मा एडवोकेट, श्रीचंद वर्मा, सत्य प्रकाश, अवधेश मझवार, अजीत कुमार, अभिषेक वर्मा, वीरेंद्र वर्मा आदि शामिल थे।

फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में निषादों का प्रदर्शन

फतेहाबाद। दिवंगत सांसद फूलन देवी पर अभ्रद्र टिप्पणी के विरोध में निषाद समाज ने गुरुवार को थाना फतेहाबाद पर विरोध प्रदर्शन किया। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की मांग की गई है।

फतेहाबाद थाने पहुंचे हरिओम निषाद, विजय निषाद, हेमराज सिंह, कमल किशोर निषाद, सत्य प्रकाश निषाद, जय शंकर निषाद, वीपी निषाद समेत अन्य लोगों ने पुलिस को बताया कि फूलन देवी पर अशीष द्विवेदी और शुभांकर मिश्रा ने अभद्र टिप्पणी की है। लोगों  नारेबाजी की और मांग की कि इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

SP_Singh AURGURU Editor