अब आंध्र में बवाल, गर्ल्स हास्टल के वाशरूम में गुप्त कैमरे मिले
अमरावती। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के एक इंजीनियरिंग कालेज के गर्ल्स हास्टल के वाशरूम में गुप्त कैमरा मिलने से सनसनी फैल गई है। इससे उत्तेजित छात्र सड़कों पर आ गए हैं और दोषियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। इस संबंध में फाइनल ईयर के एक छात्र को हिरासत में लिया गया है।
बताया जाता है कि गुप्त कैमरे से बनाए गए वीडियो कालेज में छात्रों के बीच वायरल किया गया था। इसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि वाशरूम में गुप्त कैमरा लगा हुआ है। इसके बाद सबसे पहले हास्टल में रहने वाली छात्राओं ने बवाल किया। बाद में उनके समर्थन में और भी छात्र सड़कों पर उतर आए और सरकार तथा प्रशासन से जस्टिस की मांग करने लगे। मुख्यमंत्री ने तत्काल कदम उठाते हुए इस मामले में केस दर्ज करने का आदेश दिया।
छात्रों ने बताया कि करीब तीन सौ वीडियो इस कैमरे से रिकार्ड किए गए। इन सबको कालेज के छात्रों के बीच वायरल कर दिया गया। कृष्णा जिले के गुडलावल्लेरू इंजीनियरिंग कालेज के गर्ल्स हास्टल के वाशरूम में कैमरा लगाया गया था। एक छात्रा ने सबसे पहले इस कैमरे को देखा और उसने हंगामा कर दिया। उसने छात्राओं की निजता और अश्लीलता का आरोप लगाया। इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस को बुलाया गया, जिसने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी।
हालांकि कालेज प्रबंधन ने साफ किया है कि किसी तरह का गुप्त कैमरा गर्ल्स हास्टल से नहीं मिला है। पुलिस ने उस छात्र के लैपटाप, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रानिक गजेट्स की जांच की है, जिसे हिरासत में लिया गया है।
What's Your Reaction?