अब ड्रोन से लार्वा के छिड़काव की तैयारी, नगर निगम ने शुरू कराया ट्रायल

आगरा। नगर निगम ने मच्छरों से निपटने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल की योजना बनाई है। पायलेट प्रोजेक्ट के रुप में इस योजना पर एक निजी कंपनी ने काम भी प्रारंभ कर दिया है। तीन दिन तक चलने वाले पायलेट प्रोजेक्ट के नतीजे अगर नगर निगम के माफिक रहे तो कंपनी के साथ एंटी लार्वा और फोगिंग के लिए करार कर लिया जाएगा।

Nov 28, 2024 - 19:37
 0
अब ड्रोन से लार्वा के छिड़काव की तैयारी, नगर निगम ने शुरू कराया ट्रायल
ट्रायल के रूप में लार्वा का छिड़काव करता ड्रोन।

विस्तृत क्षेत्रफल और संसाधनों की कमी के चलते नगर निगम ने मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ड्रोन का उपयोग करने की योजना बनाई है। इस योजना पर काम भी प्रारंभ हो गया है। दो दिन से नगर के विभिन्न इलाकों में तालाबों, पार्कों ओर नालों पर ड्रोन की सहायता से फॊगिंग और एंटी लार्वा का स्प्रे कराया जा रहा है।

 

पायलेट प्रोजक्ट पर काम कर रही सिनर्जी टेलीमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि कंपनी ने प्रोजेक्ट पर अपना काम शुरु कर दिया है। पिछले दो दिनों में कंपनी बल्केश्वर स्थित शिवपुरी पार्क, शिवपुरी स्कूल पार्क, सेंट्रल पार्क आवास विकास, जोनल पार्क के अलावा पुष्पांजलि आशियाना, शास्त्रीपुरम पार्क, जोनल आफिस,  करकुंज, मंटोला नाला, महावीर नाला ,मंगलम अपार्टमेंट आदि स्थानों पर ड्रोन से एंटीलार्वा का स्प्रे और फॊगिंग कराई जा चुकी है।

 

इस दौरान करीब दस एकड़ का एरिया कवर किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस प्रकार का ड्रोन का उपयोग कृषि क्षेत्र में ही किया जाता था, अब इसे मच्छरों पर नियंत्रण के दवाओं के स्प्रे करने के काम भी लाया जा रहा है। इसे दो आदमी आसानी से आपरेट कर लेते हैं। इसमें एक बार में पचास एम एल केमिकल का उपयोग ही होता है इसके टैंक की कैपिसिटी बीस लीटर की होती है।

 

इस संबंध में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट के रुप में ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। अभी तक नगरीय क्षेत्रों में मैनपावर और वाहनों का उपयोग कर एंटी लार्वा का स्प्रे और फागिंग कराई जाती थी। इसमें बहुत अधिक समय और मैनपावर के अलावा बहुत अधिक मात्रा में केमिकल का प्रयोग करना होता था।

 

उन्होंने बताया कि पहुंच से दूर वाले इलाकों में फागिंग और एंटी लार्वा का स्प्रे करने में कठिनाइयां होती थीं। इससे जहां पूरे शहर को जल्द से जल्द कवर किया जा सकेगा, वहीं समय और केमिकल की बचत भी होगी। कंपनी द्वारा कराये जा रहे कार्य पर अधिकारियों से मॊनीटरिंग कराई जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

 

एंटी लारवा के लिए ड्रोन का उपयोग प्रदेश में पहली बार

 

आगरा नगर निगम प्रदेश में पहला ऐसा नगर निगम है जो एंटी लारवा ड्रोन के माध्यम से कर रहा है तथा देश में पहला नगर निगम है जो फागिंग को ड्रोन के माध्यम से करने की कोशिश कर रहा है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor