शिमला के बाद अब मंडी में मस्जिद को लेकर बवाल, लोगों ने किया प्रदर्शन

मंडी। शिमला की मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर अभी थमा भी नहीं था कि मंडी में भी एक मस्जिद को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। मंडी के सदर बाजार में बने इस मस्जिद में अवैध निर्माण की शिकायत को लेकर लोगों ने आज जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। मस्जिद के इमाम ने पहले ही प्रशासन को बता दिया था कि जो भी अवैध कब्जा हुआ है, उसे हम खुद तोड़ रहे हैं। लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये मस्जिद पूरी तरह से अवैध है। इसे तोड़कर हटा देना चाहिए।

Sep 13, 2024 - 15:34
 0  8
शिमला के बाद अब मंडी में मस्जिद को लेकर बवाल, लोगों ने किया प्रदर्शन

 

दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष का कहना है कि इस मस्जिद का कुछ ही हिस्सा अवैध है, जिसे वो गिराने के लिए तैयार हैं। मस्जिद को लेकर हो रहे विवाद के बीच सूबे के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि ये बेहद संवेदनशील मामला है। मस्जिद विवाद को लेकर हम कमेटी बनाएंगे। कमेटी ही इसकी जांच करेगी। ऐसे मौके पर कोई भावनात्मक बातें ना करे। मंडी की मस्जिद का मामला फिलहाल नगर निगम आयुक्त के पास है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow