सीकरी क्षेत्र की सड़कों का लोकार्पण अब सीएम करेंगे, मेट्रो का काम भी देखेंगे

आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल (सात मार्च) को आगरा आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के पहले से तय कार्यक्रम में अब आगरा में मेट्रो कार्य निरीक्षण और जुड़ गया है। इसके साथ ही फ़तेहपुरसीकारी लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बन चुकीं 121 लम्बी 21 सड़कों का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ही किया जाएगा। इन सड़कों का लोकार्पण आज भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजकुमार चाहर द्वारा किया जाना था। सीएम योगी कल बरसाना में रंगोत्सव का उद्घाटन भी करेंगे।

Mar 6, 2025 - 11:38
 0
सीकरी क्षेत्र की सड़कों का लोकार्पण अब सीएम करेंगे, मेट्रो का काम भी देखेंगे

-सीएम के आगमन को देखते हुए सांसद चाहर ने अपना कार्यक्रम रद्द कर सीएम के हाथों लोकार्पण के लिए प्रशासन से कहा था

-सुबह बरसाना पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, रंगोत्सव का उद्घाटन कर बृजवासियों को संबोधित भी करेंगे योगी

सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि जब उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सात मार्च को आगरा आगमन की जानकारी मिली तो उन्होंने जिलाधिकारी से इन सड़कों का मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण कराने को कहा। मुख्यमंत्री कल आगरा में अनेक विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। उसी में अब वह फ़तेहपुरसीकारी लोकसभा क्षेत्र में पीएम ग्रामीण सड़क योजना में 139 करोड़ रुपये की लीगत से बनीं 121 किमी लंबी 21 सड़कों का भी लोकार्पण करेंगे। 

सांसद चाहर ने बताया कि उनके द्वारा आज किए जाने वाले सड़कों के लोकार्पण के कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है। आज के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे आमजन और पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्होंने खेद व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात मार्च को लखनऊ से सुबह दस बजे मथुरा के बरसाना पहुंचेंगे। 12 बजे बरसाना स्थित राधा बिहारी इंटर कालेज में रंगोत्सव का उदघाटन करने के साथ ही ब्रजवासियों को संबोधित करेंगे।

बरसाना में करीब ढाई घंटे रहने के बाद मुख्यमंत्री आगरा पहुंचेंगे। यहां पर सर्किट हाऊस में दोपहर का भोजन करने के बाद 636 करोड़ रुपये की 127 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही एक हज़ार से अधिक युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण का प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगरा दौरे में मेट्रो रेल के निरीक्षण का कार्यक्रम भी जुड़ गया है। अभी यह तय नहीं है कि सीएम किस कॊरिडोर पर मेट्रो के निर्माण कार्य को देखेंगे। मेट्रो के निरीक्षण के बाद वह लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

SP_Singh AURGURU Editor