अब सीआरपीएफ की जेड कैटेगरी सुरक्षा में रहेंगे चिराग पासवान

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास गुट) के मुखिया चिराग पासवान की सुरक्षा में बदलाव किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें सीआरपीएफ की जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी है। पहले चिराग की सुरक्षा में एसएसबी के कमांडो तैनात थे। दरअसल, ये बदलाव आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के बाद किया गया है।

Oct 14, 2024 - 12:13
Oct 14, 2024 - 12:37
 0  9
अब सीआरपीएफ की जेड कैटेगरी सुरक्षा में रहेंगे चिराग पासवान

सूत्रों के अनुसार, जेड कैटेगरी के तहत चिराग पासवान की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात रहेंगे। इनके साथ ही 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड उनके घर पर रहेंगे। इसके अलावा छह राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में दो कमांडो और तीन ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे। 

चिराग पासवान पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री का जिम्मा संभाल रहे हैं। उनकी पार्टी 2014 से ही मोदी सरकार का हिस्सा है, लेकिन नरेंद्र मोदी के दो टर्म में उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई थी। खुद को मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग पासवान लगातार अपनी पार्टी के विस्तार पर भी काम कर रहे हैं। कुछ समय पहले आईबी ने चिराग को लेकर एक थ्रेट रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी थी, उसे देखते हुए ही अब उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow