आराध्या बच्चन की याचिका पर गूगल को नोटिस
नई दिल्ली। आराध्या बच्चन की हेल्थ से जुड़ी गलत रिपोर्टिंग को लेकर एक बार फिर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं दाखिल याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल को नोटिस जारी किया है। दिल्ली हाई कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी।
दरअसल अप्रैल 2023 में दिल्ली हाईकोर्ट ने ही आराध्या बच्चन के स्वास्थय बारे में सोशल मीडिया पर डाली गई भ्रामक जानकारी हटाने का आदेश दिया था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। वहीं अब नई याचिका में आराध्या बच्चन का आरोप है कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद अभी भी उनके स्वास्थ्य के बारे मे भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया से पूरी तरह नहीं हटाई गई है।