नाले की पटरी पर दुकानें ही नहीं बनाईं, किराए पर भी उठा दीं, नगर निगम ने तुड़वा दीं

आगरा। नुनिहाई औद्योगिक क्षेत्र में नाले की पटरी घेरकर बनाई गयीं तीन पक्की दुकानों को नगर निगम प्रवर्तन दल ने ध्वस्त कर दिया। नगर निगम ने इन दुकानों के मालिकों को पूर्व ही नोटिस जारी कर दिये थे। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा रही।

Oct 21, 2024 - 19:00
 0  44
नाले की पटरी पर दुकानें ही नहीं बनाईं, किराए पर भी उठा दीं,  नगर निगम ने तुड़वा दीं
नगर निगम द्वारा नुनिहाई में ध्वस्त कराई गयीं अवैध दुकानें

नुनिहाई स्थित पुरानी फिरोजाबाद रोड पर पुलिस चौकी के पास से गुजर रहे नाले की पटरी पर आधा दर्जन दुकानें बनी हुई हैं। इनमें तीन दुकानों का अलॉटमेंट नगर निगम से हुआ है जबकि स्थानीय निवासी बानो बेगम, शिवशंकर और कमलेश ने तीन दुकानें अवैध रूप से जमीन घेर कर गाटर पटिया से बना ली थीं। इन लोगों ने दुकानों को किराये पर उठा दिया था।

उद्योगपतियों की ओर से इसके खिलाफ आईजीआरएस पोर्टल के अलावा उद्योग बंधु की बैठकों में भी इस मुद्दे को उठाया जा रहा था। इस पर नगर निगम की ओर से अवैध कब्जा धारकों को नोटिस देकर दुकानें हटाने के निर्देश दिये थे। इसके बाद इन दुकानों में ताला डालकर बंद कर दिया गया था लेकिन चेतावनी के बावजूद ये दुकानें नहीं हटाई जा रही थीं।

अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव के निर्देश पर आज सोमवार को कर निरीक्षक वैभव यादव के नेतृत्व में प्रवर्तन दल की टीम ने मौके पर पहुंच कर तीनों दुकानों को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त करा दिया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor