आगरा की नूरबानो कोटा-बूंदी के बीच ट्रेन से गिरी, मृत, परिवार में कोहराम
आगरा। रतलाम (मध्य प्रदेश) के पास स्थित हुसैन टीकरी से जियारत कर लौट रही आगरा के यमुनापार नगला देवजीत निवासी महिला की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पर आते ही कोहराम मच गया। यमुनापर स्थित नगला देवजीत निवासी हसमुद्दीन अपनी 45 वर्षीय पत्नी नूरबानो और अन्य परिचितों के साथ जियारत को गए थे। रतलाम के पास हुसैन टीकरी की जियारत कर वह सभी के साथ रतलाम से आगरा ट्रेन से आ रहे थे। रास्ते में कोटा-बूंदी के बीच नूरबानो किसी कार्य से ट्रेन के गेट की तरफ गई थी। ट्रेन तेज रफ़्तार से दौड़ रही थी। इसी बीच नूरबानो ट्रेन की स्पीड तेज होने के कारण अपना बैलेंस नहीं बना पाई और वह चलती ट्रेन से नीचे पुलिया में गिर गई।
नूरबानो के नीचे गिरते ही लोगों ने ट्रेन रुकवाने के लिए जंजीर खींची। स्पीड तेज होने कारण ट्रेन करीब 2.5 किमी आगे जाकर रुकी। मौके पर आरपीएफ भी पहुंच गई। आरपीएफ और ग्रामीणों ने मिलकर नूरबानो को बाहर निकाला और पास ही स्थित अस्पताल में ले गए।
चिकित्सकों ने नूरबानो का परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर आगरा आए। यहां लाकर गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक किया गया।