चैंबर चुनाव के लिए नामांकन 17 फरवरी से, 10 मार्च को मतदान
आगरा। नेशनल चैंबर के चुनाव की प्रक्रिया 17 फरवरी को नामांकनों के साथ शुरू होने जा रही है। मतदान 10 मार्च को वाटर वर्क्स चौराहा स्थित अग्रवन में होगा।
![चैंबर चुनाव के लिए नामांकन 17 फरवरी से, 10 मार्च को मतदान](https://www.aurguru.com/uploads/images/202502/image_870x_67aa175c54fdf.jpg)
उन्होंने बताया कि 10 मार्च को अग्रवन में सदस्यों द्वारा वोट डालने का समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि चैम्बर में आज तक 1292 सदस्यों का सदस्यता शुल्क जमा हो चुका है, जिनको चुनाव में भाग लेने एवं वोट डालने का अधिकार होगा। इसके साथ ही चैम्बर में 12 ग्रुपों का विभाजन कर ग्रुपों की संख्या 14 कर दी गई है। पांच मार्च तक जिन सदस्यों का सदस्यता शुल्क जमा हो जायेगा, उन सभी को भी वोट डालने का अधिकार मिलेगा।
समिति के को-चेयरमैन शलभ शर्मा ने अवगत कराया कि इस बार वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए चुनाव समिति जागरूकता अभियान भी चलायेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा सदस्य मतदाता इसमें भाग ले सकें। उन्होंने आश्वस्त किया कि चुनाव बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होगा। मतों की गिनती दो बार की जायेगी जिससे किसी प्रकार की गलती होने की कोई गुंजाइश न रहे।
नेशनल चैंबर के अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि चुनाव की सभी व्यवस्थाएं अच्छी रहेंगी ताकि मतदाता को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो।
प्रेस कांफ्रेंस में सदस्य अनिल वर्मा, श्रीकिशन गोयल, दिनेश कुमार जैन भी मौजूद थे।