चैंबर चुनाव के लिए नामांकन 17 फरवरी से, 10 मार्च को मतदान

आगरा। नेशनल चैंबर के चुनाव की प्रक्रिया 17 फरवरी को नामांकनों के साथ शुरू होने जा रही है। मतदान 10 मार्च को वाटर वर्क्स चौराहा स्थित अग्रवन में होगा।

Feb 10, 2025 - 20:46
Feb 10, 2025 - 20:46
 0
चैंबर चुनाव के लिए नामांकन 17 फरवरी से, 10 मार्च को मतदान
नेशनल चैंबर चुनाव के बारे में सोमवार को जानकारी देते चुनाव कमेटी के चेयरमैन प्रदीप वार्ष्णेय, को-चेयरमैन शलभ शर्मा एवं अन्य़।

नेशनल चैंबर ऒफ कॊमर्स एंड इंडस्ट्रीज की चुनाव कमेटी के चेयरमैन प्रदीप वार्ष्णेय, को-चेयरमैन शलभ शर्मा ने यह जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि अध्यक्ष के एक पद, उपाध्यक्ष के दो पद, कोषाध्यक्ष के एक पद एवं 32 कार्यकारिणी के 32 सदस्यों के लिए नॉमिनेशन करने की अवधि 17 फरवरी से 23 फरवरी तक रहेगी। इसी अवधि में नामांकन स्वीकार किये जायेंगे। 25 फरवरी को नामांकन पत्रों का सत्यापन एवं जांच की जायेगी। नामांकन वापस करने की आखिरी तारीख पांच मार्च निर्धारित की गई है। इसके बाद कोई भी नामांकन वापस नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि 10 मार्च को अग्रवन में सदस्यों द्वारा वोट डालने का समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि चैम्बर में आज तक 1292 सदस्यों का सदस्यता शुल्क जमा हो चुका है, जिनको चुनाव में भाग लेने एवं वोट डालने का अधिकार होगा। इसके साथ ही चैम्बर में 12 ग्रुपों का विभाजन कर ग्रुपों की संख्या 14 कर दी गई है। पांच मार्च तक जिन सदस्यों का सदस्यता शुल्क जमा हो जायेगा, उन सभी को भी वोट डालने का अधिकार मिलेगा।

समिति के को-चेयरमैन शलभ शर्मा ने अवगत कराया कि इस बार वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए चुनाव समिति जागरूकता अभियान भी चलायेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा सदस्य मतदाता इसमें भाग ले सकें। उन्होंने आश्वस्त किया कि चुनाव बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होगा। मतों की गिनती दो बार की जायेगी जिससे किसी प्रकार की गलती होने की कोई गुंजाइश न रहे।

नेशनल चैंबर के अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि चुनाव की सभी व्यवस्थाएं अच्छी रहेंगी ताकि मतदाता को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो।

प्रेस कांफ्रेंस में सदस्य अनिल वर्मा, श्रीकिशन गोयल, दिनेश कुमार जैन भी मौजूद थे।

SP_Singh AURGURU Editor