मठाधीश और माफिया में कोई खास अंतर नहीं होता- अखिलेश
लखनऊ। सुल्तानपुर में मंगेश यादव की मुठभेड़ को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ के खिलाफ फिर हमलावर हैं। उन्होंने आज फिर कहा कि मठाधीश और माफिया में कोई खास अंतर नहीं होता है। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ पीठ के प्रमुख भी हैं।
सपा प्रमुख आज यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपी में सभी जानता है कि यहां फर्जी मुठभेड़ हो रहे हैं। इसमें हत्या की जा रही है। मंगेश यादव की भी हत्या हुई है। लोग जानते हैं कि पुलिस रात में आई थी और मंगेश यादव को उठा ले गई। लेकिन इस बारे में कैसी कहानी गढ़ी गई कि उसके पास अमेरिकन टूरिस्ट का बैग था। उस बैग को जब खोला गया तो उसमें शोरूम से खरीदे गए नए कपड़े मिले। इन लोगों को मंगेश की मां का दर्द नहीं समझ में आया। बहन के आंसू नहीं दिखे। इन लोगों ने कैसी होशियारी दिखाई। वह चप्पल पहने हुए था और उसीमें एनकाउंटर कर दिया। कैसा दिमाग है इन लोगों का। चप्पल में एनकाउंटर की तस्वीर देखकर कौन नहीं जानेगा कि यह फर्जी एनकाउंटर है। यह कोई पहला एनकाउंटर नहीं है। पहले भी इस तरह के एनकाउंटर हो चुके हैं। नोएडा में भी जिम इंस्ट्रक्टर को फर्जी एनकाउंटर में मारा जा चुका है।
A
अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस खुद स्वीकार कर रही है कि मंगेश यादव सुल्तानपुर डकैती का मास्टरमाइंड नहीं था। फिर जो मास्टरमाइंड है उसका पुलिस ने एनकाउंटर क्यों नहीं किया। इसके पीछे क्या वजह है। कोई एसटीएफ से सवाल नहीं पूछ सकता है। यूपी में अन्याय की सीमा टूट चुकी है। एनकाउंटर को लेकर झूठी कहानी रची जा रही है।
What's Your Reaction?