निषाद कुमार ने भारत को दिलाया सातवां मेडल, सिल्वर जीता

पेरिस। यहां खेले जा रहे पैरालंपिक 2024 में आज भारत के निषाद कुमार ने मेंस हाई जंप में में सिल्वर मेडल जीत लिया। निषाद ने 2.04 मीटर जंप कर भारत के लिए सातवां मेडल जीता। इससे पहले प्रीति पाल ने एथलेटिक्स में एक और मेडल जीत लिया। प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। प्रीति ने फाइनल में 30.01 सेकेंड का समय निकाला।

Sep 2, 2024 - 12:04
 0  8
निषाद कुमार ने भारत को दिलाया सातवां मेडल, सिल्वर जीता
पैरालिंपिक एथलीट निषाद कुमार। फोटो-सोशल मीडिया


पैरा शटलर नितेश कुमार ने पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जापान के डाइसुके फुजिहारा को सीधे गेमों में हराकर फाइनल में प्रवेश किया और भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर लिया। नितेश ने पहला गेम 21-16 और दूसरा गेम 21-12 से जीता है, वहीं पुरुष एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में सुहास यतिराज ने सुकांत कदम को 21-17, 21-12 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। बैडमिंटन में ही नित्या श्री सुमति सिवान को महिला एकल सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। वह अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी। तीरंदाज राकेश को ब्रॉन्ज मेडल मैच में एक अंक से हार का सामना करना पड़ा है।

चौथे दिन पैरा शटलर मंदीप कौर और पलक कोहली ने रविवार को भारत के अभियान की शुरुआत की, लेकिन दोनों क्वार्टर फाइनल में हार गईं। व्यक्तिगत राउंड में स्वर्ण पदक जीतने वाली निशानेबाज अवनि लेखरा, सिद्धार्थ बाबू के साथ मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन इवेंट के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं, वहीं भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मनीषा रामदास ने  महिलाओं के एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल में उनका सामना हमवतन तुलसीमति मुरुगेसन से होगा जिससे भारत का इस स्पर्धा में पदक पक्का हो गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow