आगरा में शराब की 652 दुकानों के लिए 9786 दावेदार, छह मार्च को लॊटरी

आगरा। देशी, विदेशी, मॉडल शाप और भांग की 652  दुकानों के आवंटन के लिए छह मार्च को सूरसदन में लाटरी खोली जाएंगी। इन दुकानों के लिए 9786 आवेदन आए हैं। आवेदन शुल्क के रूप में आबकारी विभाग को 61 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हुए हैं।

Mar 4, 2025 - 19:21
 0
आगरा में शराब की 652 दुकानों के लिए 9786 दावेदार, छह मार्च को लॊटरी

जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी ने बताया है कि आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के तहत आबकारी दुकानों का वर्ष 2025-26 हेतु व्यवस्थापन सार्वजनिक ऑन लाईन ई-लाटरी के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें प्रथम चरण की ई-लाटरी 06 मार्च को सूरसदन प्रेक्षागृह में प्रातः 10 बजे से 11:45 बजे के बीच सम्पन्न होगा।

उन्होंने बताया कि ई-लाटरी में जिला चयन समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी, आगरा, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट, आगरा द्वारा नामित पुलिस अधिकारी सदस्य, आबकारी आयुक्त द्वारा नामित सदस्य उप आबकारी आयुक्त, आगरा प्रभार, आगरा, जिला आबकारी अधिकारी, आगरा सचिव/सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में देशी मदिरा की 329, कम्पोजिट शॉप 266, मॉडल शॉप 23 एवं भांग की दुकाने 34 कुल 652 दुकानों का व्यवस्थापन ई-लाटरी के माध्यम से होगा।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि 17 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य 9786 आवेदन आए हैं। मॉडल शॉप हेतु 364, देशी शराब दुकानों हेतु 4320, कम्पोजिट शॉप दुकानों हेतु 4458 एवं भांग की दुकानों हेतु 644 अर्ह आवेदन पाये गये हैं। सभी  आवेदनों से प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में विभाग को 617640000 रुपये प्राप्त हुये हैं।

उन्होंने बताया कि देशी शराब की 07, मॉडल शॉप की 02. कम्पोजिट शॉप की 11 एवं भांग शॉप की पांच दुकानें, इस प्रकार 25 दुकानों पर एकल आवेदन प्राप्त हुये हैं। सर्वाधिक आवेदन वाली दुकानों के बारे बताया कि देशी शराब दुकान देवरी रोड पर 97, बोदला पर-78, नामनेर पर-74,अछनेरा पर-60, कलवारी पर-56 आवेदन प्राप्त हुये है। मॉडल शॉप मियांपुर पर-57, संजय प्लेस पर-50, न्यू आस्था सिटी मार्ग पर-45, रूनकता रायभा मार्ग पर-43, सिकन्दरा चौराहा-ए पर-38 आवेदन प्राप्त हुये हैं।

कम्पोजिट शॉप हिल्टन तिराहा पर-167, ककुआ पर-82, महूअर पर-80, टीपी नगर पर-80, देवरी रोड कोटली की बगीची पर-76 आवेदन प्राप्त हुये हैं। भांग दुकान रामबाग पर-87, बिचपुरी पर-61, नगला पृथ्वीनाथ रेलवे फाटक पर-52, सेवला जाट पर-46 एवं खन्दारी बाईपास चौराहा पर-41 आवेदन प्राप्त हुये हैं।

उन्होंने बताया कि दुकानवार कुल आवेदनों की संख्या एवं दुकानवार सभी आवेदकों के नामों का विवरण विभागीय नोटिस बोर्ड, लाटरी स्थल सूरसदन प्रेक्षागृह आगरा के सूचना पटल पर एवं जनपद की एनआईसी की बेवसाइट पर देखी जा सकती है।

 

SP_Singh AURGURU Editor