संभव दिवस में नगर निगम में नौ शिकायतें दर्ज , जल्द समाधान की मांग
आगर। नगर निगम में आयोजित संभव दिवस कार्यक्रम में नौ लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर शिकायतें दर्ज कराईं और त्वरित समाधान की मांग की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र तिवारी ने की। प्राप्त शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है ताकि जल्द से जल्द निस्तारण हो सके।
यह हैं शिकायतें
गिरधर कॉलोनी बल्केश्वर के विनोद शाक्य ने अपने घर के बाहर अवैध चबूतरा और नाली को हटवाने की मांग की।
बोदला के सुधीर गोयल ने दहतोरा रोड से गोविंद धाम तक सड़क किनारे पड़ी सिल्ट की सफाई की मांग की।
शांति नगर के सोनू गोयल ने पार्क के पास कूड़ा निस्तारण रोकने पर सुपरवाइजर द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की शिकायत दर्ज कराई।
न्यू अग्रसेनपुरम पीलाखार के शाहरुख खान ने घरों के सामने लोगों द्वारा बनाए गए स्लोप हटवाने की मांग की।
किदवई पार्क राजामंडी के प्रदीप शर्मा ने बताया कि उनके घर के सामने कुत्तों का घर बना दिया गया है, जिसे हटाने की मांग की।
बल्केश्वर कॉलोनी की संगीता अरोड़ा ने सरकारी भूमि पर अनधिकृत कब्जे को हटवाने की मांग की।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, उपनगर आयुक्त सरिता सिंह, मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण और जलकल विभाग के एई आदित्य कुमार भी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?