एनआईए, आईबी ने मेरठ से दो युवक को किया गिरफ्तार

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के खिवाई गांव में एनआईए, आईबी, एटीएस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। गांव से तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद दो युवकों को छोड़ दिया और एक को किया गिरफ्तार कर ले गए। मेरठ के साथ ही देवबंद से भी एक युवक को गिरफ्तार करने की खबर सामने आ रही है। चर्चा है कि इंटेलिजेंट्स विभाग ने जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में 22 जगहों पर एक साथ छापेमारी की है। एनआईए को आशंका है कि हिरासत में लिए गए लोगों का कनेक्शन आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से है।

Oct 5, 2024 - 14:37
 0  8
एनआईए, आईबी ने मेरठ से दो युवक को किया गिरफ्तार

 

मेरठ के सरधना के कस्बा खिवाई में आज सुबह तीन बजे एनआईए, आईबी, एटीएस, दिल्ली पुलिस ने मेरठ और सहारनपुर के देवबंद में छापेमारी की है। टीम ने मेरठ के खिवाई गांव से तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद दो युवकों को छोड़ दिया। वहीं तीसरे 22 वर्षीय युवक महकार पुत्र जमशेद को उठाया है।

मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र के कस्बा खिवाई में सुबह लगभग तीन बजे शुरू हुई छापेमारी कई घंटे तक चली। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार युवक ने पाकिस्तान के लोगों के साथ स्थानीय लोगों को मिलाकर एक ह्वाट्सअप ग्रुप बना रखा था। ग्रुप में पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के लोग भी जुड़े हुए थे। हिरासत में लिए गया युवक जैश-ए-मोहम्मद संगठन के स्लीपर सेल सदस्य था।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow