वृंदावन में पेड़ काटने के मामले में एनजीटी ने जांच कमेटी बनाई

मथुरा। छटीकरा वृंदावन मार्ग पर 400 से ज्यादा पेड़ों को काटने के मामले में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने कड़ी नाराज़गी जताई है।

Oct 3, 2024 - 21:19
 0  85
वृंदावन में पेड़ काटने के मामले में एनजीटी ने जांच कमेटी बनाई


ट्रिब्यूनल ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है, जो अगले साल जनवरी में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। ट्रिब्यूनल में इस मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी 2025 को होगी।

गौरतलब है कि इस संबंध में ट्रिब्यूनल के सामने एक याचिका नरेन्द्र कुमार गोस्वामी और मधु मंगल ने दायर की थी। इसमें छटीकरा वृंदावन मार्ग पर बड़े पैमाने पर पेड़ों को काटने की शिकायत की गई थी। 

ट्रिब्यूनल ने इस पर विचार करने के बाद समिति का गठन कर विस्तृत जांच रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है।

इस समिति में मथुरा के डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह नोडल अधिकारी होंगे। समिति में इनके अलावा सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, यूपी, चीफ़ कंजरवेटर फारेस्ट तथा फारेस्ट सर्वे कंजरवेटर इसके सदस्य होंगे।

ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों छटीकरा वृंदावन मार्ग पर वैष्णो देवी मंदिर के सामने स्थित 35 एकड़ जमीन पर 50 से 100 साल पुराने दरख्तों को रातों रात काट दिया गया था। इसके बाद बवाल मच गया था। वन विभाग के अलावा कई अन्य विभागों ने जमीन के मालिक डालमिया परिवार और इस जमीन के सौदे में शामिल शंकर सेठ समेत तमाम लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए थे।

यह मामला अभी तो एनजीटी में पहुंचा है। निकट भविष्य में ताज ट्रेपीजियम जोन के द्वारा भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की जानी है। देखना यह है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में क्या रुख अपनाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor