श्रीकृष्ण विग्रह केस की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी  

आगरा। योगेश्वर श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ ट्रस्ट के केस संख्या-659/2024, श्री भगवान श्रीकृष्ण लला विराजमान आदि बनाम उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड आदि की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी।   

Dec 23, 2024 - 19:39
Dec 23, 2024 - 19:41
 0
श्रीकृष्ण विग्रह केस की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी   

वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि विपक्षी संख्या- 3 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पूजास्थल अधिनियम 1991 की याचिका में पारित अंतरिम आदेश का हवाला देते हुए वाद के विचारण की सुनवाई स्थगित करने का प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 20 फरवरी सुनवाई की अगली तिथि नियत की है।

 

वादी अधिवक्ता ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में पूजास्थल अधिनियम 1991 की अगली सुनवाई 17 फरवरी को है। उससे पहले वह उच्चतम न्यायालय में इंटरवेंशन एप्लीकेशन फाइल करेंगे। वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि आगरा की जामा मस्जिद वर्ष 1920 से आज तक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीन संरक्षित स्मारक है. जिस कारण उनके केस में पूजास्थल अधिनियम 1991 लागू नहीं होता है।

ठेकेदार की हत्या के प्रयास के आरोपी को जमानत मिली

आगरा। गंगाजल परियोजना के पेटी कॉन्ट्रेक्टर से अवैध वसूली, हत्या के प्रयास एवं अन्य धारा में आरोपित गौरव गोस्वामी पुत्र अशोक कुमार निवासी शान्तिपुरम, बोदला, थाना जगदीशपुरा द्वारा प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को जिला जज ने स्वीकृत कर ली।

 

थाना जगदीशपुरा में दर्ज मामले के अनुसार वादी मुकदमा अनुपम पंडित पेटी कॉन्ट्रक्टर गंगाजल परियोजना ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि पिछले कुछ समय से आरोपी गौरव गोस्वामी एवं अन्य वादी के काम में व्यवधान डाल कार्य करने के एवज में उससें चौथ मांग रहें थे। वादी के मना करने से कुपित आरोपियों ने लाठी-डंडे से उस पर हमला बोल दिया। जान से मारने की नीयत से उस पर फायर किया, जिससें वह बाल-बाल बच गया।

 

जिला जज ने फायर आर्म्स की चोट नहीं होने एवं आरोपी कें अधिवक्ता नीरज पाराशर कें तर्क पर आरोपी की अग्रिम जमानत स्वीकृत कर ली।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor