जडेजा की घातक गेंदबाजी से न्यूजीलैंड आया घुटनों पर

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड को 235 रनों पर ढेर कर दिया। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में सबसे अधिक विकेट रविंद्र जडेजा ने झटके। उन्होंने 22 ओवरों में 65 रन देकर 5 विकेट झटके। यह उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में स्पेशल फाइव विकेट हॉल है। दूसरी ओर, पुणे में 11 विकेट लेने वाले वाशिंगटन सुंदर ने भी कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 18.4 ओवरों में 81 रन देकर 4 विकेट झटके। एक विकेट आकाश दीप के खाते में गया। मोहम्मद सिराज को एक बार फिर खाली हाथ लौटना पड़ा।

Nov 1, 2024 - 15:58
 0  17
जडेजा की घातक गेंदबाजी से न्यूजीलैंड आया घुटनों पर

सीरीज में पहला मौका है, जब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को इस सीरीज में 250 रनों से कम में समेटा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेवॉन कॉन्वे को आकाश दीप ने एलबीडब्ल्यू करते हुए 4 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया। हालांकि, इसके बाद कप्तान टॉम लैथम और विल यंग टीम को 50 रनों के पार ले गए। खतरनाक होती इस पारी को वाशिंगटन सुंदर ने टॉम लैथम को 28 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड करते हुए तोड़ा।

उन्होंने टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा रहे रचिन रविंद्र का भी शिकार किया। उन्होंने 5 रनों पर रचिन रविंद्र को आउट किया तो टीम का स्कोर 72 रनों पर 3 विकेट हो गया। इसके बाद निरंतर अंतराल पर न्यूजीलैंड के विकेट गिरते रहे। हालांकि, इस बीच विल यंग ने 138 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के के दम पर 71 रन की पारी खेली, जबकि डेरिल मिचेल ने 129 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के के दम पर 82 रन बनाए।
रविंद्र जडेजा गेंद से काफी खतरनाक रहे। उन्होंने 5 विकेट झटके और इस दौरान भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में जहीर खान और ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ा। इनके नाम 311-311 विकेट रहे, जबकि अब जडेजा के नाम 314 विकेट हो गए हैं।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow