चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान की करारी हार, न्यूजीलैंड ने 60 रन से दी मात

नयी दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बुरा आगाज हुआ है। कराची में खेले गए टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की पोल खुल गई। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार आगाज किया। इस तरह पाकिस्तान को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

Feb 19, 2025 - 22:52
Feb 19, 2025 - 22:55
 0
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान की करारी हार, न्यूजीलैंड ने 60 रन से दी मात

 इससे पहले पाकिस्तान में खेली गई ट्राई नेशन वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने रिजवान एंड कंपनी को लगातार 2 मैचों में करारी शिकस्त दी थी और अब चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में धूल चटाकर पाकिस्तान को उसी के घर में शर्मसार होने के लिए मजबूर कर दिया है। 
कराची के नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। कीवी बल्लेबाजों के सामने पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। नतीजा ये हुआ कि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग और टॉम लैथम ने शानदार शतक ठोक दिए। वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने धुआंधार अर्धशतक जड़ा। न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 320 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। हारिस रऊफ ने 10 ओवर में 83 रन देकर सिर्फ 2 विकेट झटके जबकि नसीम शाह के 63 रन देकर 2 बल्लेबाजों का शिकार किया। अबरार अहमद को एक सफलता मिली।

बाबर आजम ने जड़ा अर्धशतक

न्यूजीलैंड के 320 रनों के जवाब में पाकिस्तान का आगाज बहुत ही खराब रहा। सलामी बल्लेबाज सऊद शकील चौथे ओवर में ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को कैच थमा बैठे। पहले 10 ओवर में पाकिस्तान सिर्फ 22 रन ही बना सकी। इसके बाद भी विकटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान बाबर आजम ने एक छोर संभालते हुए अर्धशतक जड़ा लेकिन 153 रन के स्कोर पर 64 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बाबर को मिचेल सैंटनर ने आउट किया।