नेतन्ययाहू ने कहा ईरान पर हमला घातक और सटीक होगा

बुधवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्ययाहू ने अमेरिकन राष्ट्रपति जो बाइडेन से लगभग 50 मिनट फोन पर बात की। उन्होंने अमेरिका को स्पष्ट कर दिया कि इजरायल जब भी ईरान पर हमला करेगा, हमला घातक और सटीक होगा।

Oct 10, 2024 - 14:59
 0  51
नेतन्ययाहू ने कहा ईरान पर हमला घातक और सटीक होगा


जेरुशलम। इजरायल ने अमेरिका को स्पष्ट कर दिया है कि ईरान पर उनका हमला घातक और  सटीक होगा। अमेरिका चाहता है कि इजरायल का लेबनान आपरेशन सीमित क्षेत्र में रहे।


इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्ययाहू ने बुधवार को पिछले पचास दिनों में पहली बार अमेरिकन राष्ट्रपति से फोन पर वार्ता की। नेतन्ययाहू ने अपनी कसम को दोहराते हुए कहा कि इजरायल ईरान पर भयानक हमला करेगा।

अमेरिकन राष्ट्रपति ने ईरान के परमाणु रिएक्टर तथा तेल  उत्पादन इकाइयों पर हमला न करने की सलाह दी है। व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति और इजरायली प्रधानमंत्री के बीच हुई टेलीफोनिक वार्ता को काफी सकारात्मक बताया है। 


व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका शुरू से ईरान के इजरायल पर किए हमले के खिलाफ इजरायल के साथ खड़ा है। ईरान का इजरायल पर किया गया हमला एक्युरेट नहीं था। इजरायल का पूरा डिफेंस सिस्टम इसके लिए तैयार था। इसलिए इजरायल को इस हमले में अधिक नुकसान नहीं हुआ।


नेतन्ययाहू के साथ टेलीफोनिक वार्ता में अमेरिकन राष्ट्रपति ने इजरायल के अपने नागरिकों की हिजबुल्ला जैसे आतंकवादी संगठन से रक्षा करने को इजरायल का अधिकार बताया। साथ ही उन्होंने हिजबुल्ला से राजनैयिक समझौता करने की भी सलाह दी। जिससे दोनों ओर के नागरिक अपने घरों पर लौट सकें। अमेरिकन राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि इजरायल के हिजबुल्ला के साथ चल रहे संघर्ष में आम नागरिकों को कम से कम नुकसान हो।

बाइडेन और इजरायली प्रधानमत्री के बीच लगभग 50 मिनट तक फोन से बात हुई। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका ने इजरायल को स्पष्ट कर दिया है कि लेबनान को गाजा जैसी स्थिति में न बदलने दे। दोनों नेताओं ने हमास द्वारा बनाए गए बंधकों को छुड़ाने के लिए भी कूटनीतिक बातचीत जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow