न तो किसी गांव की बिजली कटेगी और न किसी का कनेक्शन

आगरा। सांसद राज कुमार चाहर द्वारा विद्युत विभाग के दक्षिणांचल कार्यालय पर लगाई गई जन चौपाल का जिलाधिकारी और दक्षिणांचल के एमडी द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणाओं के साथ समापन हुआ। सबसे बड़ा मुद्दा बिजली विभाग का था। डीएम ने घोषणा की कि अब न तो पूरे गांव की बिजली काटी जाएगी और न निजी कनेक्शन काटा जाएगा।

Jan 14, 2025 - 16:00
 0
न तो किसी गांव की बिजली कटेगी और न किसी का कनेक्शन
जन चौपाल के समापन के मौके पर लोगों को संबोधित करते सांसद राज कुमार चाहर। साथ हैं जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी और दक्षिणांचल के एमडी नीतिश कुमार। विधायक छोटे लाल वर्मा व भगवान सिंह कुशवाह भी साथ हैं। 

-सांसद चाहर की जन चौपाल के समापन पर डीएम और एमडी ने की घोषणा

-गांवों में पंचायत भवनों पर शिविर लगाकर किया जाएगा समस्याओं का समाधान 

दक्षिणांचल के एमडी नीतिश कुमार ने घोषणा की कि जिले भऱ में पंचायत भवनों पर चौपालें आयोजित कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने घोषणा की न तो किसी गांव की बिजली कटेगी और न किसी उपभोक्ता का कनेक्शन काटा जाएगा।

पहले नोटिस दिया जाएगा

सांसद चाहर की जिलाधिकारी और एमडी के साथ चली लम्बी बैठक में विद्युत और राजस्व समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के बाद जन चौपाल स्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने घोषणा की कि अब किसी भी गांव की बिजली नहीं कटेगी। पहले नोटिस दिए जाएंगे। समय भी दिया जाएगा। अगर गांव के लोग बकाया का किश्तों में भुगतान करना चाहते हैं तो उन्हें यह सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी बकायेदार का भी कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।

पंचायत भवनों पर जल्द लगेंगे शिविर

दक्षिणांचल के एमडी नीतिश कुमार ने भी डीएम की इन घोषणाओं से सहमति जताई। एमडी ने कहा कि जो समस्याएं सामने आई हैं, उसे देखते हुए हमने तय किया है कि पंचायत भवनों पर विभाग शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करें। यह प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। एमडी नीतिश कुमार ने कहा कि हम लोग भी समाज का ही एक हिस्सा हैं। आपसे अलग नहीं हैं, आपकी तकलीफें दूर करने के लिए बैठे हैं।

जनप्रतनिधियों को सम्मान दें अधिकारी

जन चौपाल में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने कहा कि उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा है कि वे जनप्रतिनिधियों को समुचित सम्मान दें और उनके प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें। सभी अधिकारी जन प्रतिनिधियों की बात ध्यान से सुनें और समस्या का समाधान करें। जनप्रतिनिधियों से सामंजस्य बनाकर चलने को भी कहा गया है।

अपने गांव के फीडर पर नहीं रहेंगे संविदाकर्मी

सांसद राज कुमार चाहर द्वारा यह समस्या उठाई गई कि विद्युत विभाग के कई फीडरों पर ऐसे संविदाकर्मी कार्यरत हैं जिनके खिलाफ आपराधिकर मामले दर्ज हैं और ये अपने ही गांव के फीडर पर सेवाएं दे रहे हैं। इस पर एमडी ने ऐसे संविदाकर्मियों की जांच कराने का भरोसा देते हुए यह भी घोषणा की कि अब कोई भी संविदाकर्मी अपने गांव के फीडर पर सेवाएं नहीं देगा। उसे दूसरी जगह भेजा जाएगा।

रात में ट्यूबवेल पर एक बल्ब जलाने पर भी भरोसा

जन चौपाल में आए लोगों ने एक समस्या यह उठाई कि रात के समय ट्यूबवेलों पर बिजली की सप्लाई बंद रहती है। उनकी मांग थी कि उन्हें ट्यूबवेल पर एक बल्ब जलाने लायक बिजली की आपूर्ति दी जाए ताकि ट्यूबवेलों पर होने वाली चोरियों को रोका जा सके। इस पर डीएम और एमडी ने उचित कदम उठाने का भरोसा दिया।

चौपाल में मिलीं 550 शिकायतें, हफ्ते भर में समाधान

सांसद राज कुमार चाहर ने चौपाल में मौजूद लोगों से कहा कि इस चौपाल में 550 शिकायतें मिली हैं, जिनका हफ्ते भर के अंदर समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह चौपाल अंत नहीं, जन चौपालों की शुरुआत है। आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा।

जिन विभागों के बारे में ज्यादा शिकायतें मिलेंगी, उसी विभाग के मुखिया के यहां वे चौपाल लगाएंगे। इसके साथ ही हर माह तहसील स्तरीय दो जन चौपालें करेंगे। इसी क्रम में कल बाह तहसील की जन चौपाल कचौरा में होने जा रही है। हर माह एक जिला स्तरीय चौपाल आयोजित करेंगे। जिला स्तरीय पहली तहसील जगनेर में करने जा रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor