मांस विक्रेता से जानवर का कटा सिर खरीदकर लाया था नजरुदद्दीन
आगरा। शहर की शाही जामा मस्जिद में गंदे जानवर का कटा हुआ सिर रखने वाले नजीरुद्दीन उर्फ कलुआ को गिरफ्तार कर पुलिस ने शहर में पैदा हुए तनाव को तो शांत कर दिया है, लेकिन अभी इस सच का खुलासा होना बाकी है कि नजरुद्दीन ने खुद ही यह घृणित कृत्य किया था अथवा उससे किसी और ने ये काम कराया था।

-आरोपी का बहुत सारा सच अभी सामने आना बाकी, पुलिस पूछताछ के साथ जेल भेजने की तैयारी में भी
शाही जामा मस्जिद में गंदे जानवर का कटा हुआ सिर मिलने की खबर जंगल में आग की तरह पूरे शहर में फैल गई थी। पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गये थे। पुलिस अधिकारियों की परेशानी की वजह यह थी कि आज शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा होनी थी और इस मौके पर जामा मस्जिद में हजारो की संख्या में नमाजी पहुंचते हैं। पुलिस को डर था कि इस घटना की वजह से कहीं माहौल न बिगड़ जाए।
इस घटनाक्रम में मस्जिद के इमाम और मैनेजमेंट कमेटी से जुड़े लोगों ने भी बहुत समझदारी का परिचय दिया। सभी ने पहली नजर में ही समझ लिया था कि यह माहौल बिगाड़ने के लिए किया गया कृत्य है। प्रमुख लोगों के समझाने से लोग शांत हो गये और पुलिस ने भी तत्परता दिखाकर आरोपी को पकड़ लिया।