मांस विक्रेता से जानवर का कटा सिर खरीदकर लाया था नजरुदद्दीन

आगरा। शहर की शाही जामा मस्जिद में गंदे जानवर का कटा हुआ सिर रखने वाले नजीरुद्दीन उर्फ कलुआ को गिरफ्तार कर पुलिस ने शहर में पैदा हुए तनाव को तो शांत कर दिया है, लेकिन अभी इस सच का खुलासा होना बाकी है कि नजरुद्दीन ने खुद ही यह घृणित कृत्य किया था अथवा उससे किसी और ने ये काम कराया था।

Apr 11, 2025 - 13:33
 0
मांस विक्रेता से जानवर का कटा सिर खरीदकर लाया था नजरुदद्दीन
सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी नजरुद्दीन।

-आरोपी का बहुत सारा सच अभी सामने आना बाकी, पुलिस पूछताछ के साथ जेल भेजने की तैयारी में भी

इस बीच यह भी जानकारी हुई है कि नजरुद्दीन ने गंदे जानवर का कटा हुआ सिर एक दुकानदार से खरीदा था जो मांस की बिक्री करता है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार का कहना है कि हमें सात बजे सूचना मिली और तीन घंटे के अंदर अभियुक्त को  दबोच लिया गया। लोगों की यही मांग थी।

शाही जामा मस्जिद में गंदे जानवर का कटा हुआ सिर मिलने की खबर जंगल में आग की तरह पूरे शहर में फैल गई थी। पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गये थे। पुलिस अधिकारियों की परेशानी की वजह यह थी कि आज शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा होनी थी और इस मौके पर जामा मस्जिद में हजारो की संख्या में नमाजी पहुंचते हैं। पुलिस को डर था कि इस घटना की वजह से कहीं माहौल न बिगड़ जाए।

इस घटनाक्रम में मस्जिद के इमाम और मैनेजमेंट कमेटी से जुड़े लोगों ने भी बहुत समझदारी का परिचय दिया। सभी ने पहली नजर में ही समझ लिया था कि यह माहौल बिगाड़ने के लिए किया गया कृत्य है। प्रमुख लोगों के समझाने से लोग शांत हो गये और पुलिस ने भी तत्परता दिखाकर आरोपी को पकड़ लिया।

 

SP_Singh AURGURU Editor