नेशनल चैंबर का चुनाव 10 मार्च को, सात सदस्यीय समिति गठित

आगरा। नेशनल चैंबर ऒफ इंडस्ट्रीज एण्ड कॊमर्स के वार्षिक चुनाव 10 मार्च को वाटर वर्क्स चौराहा स्थित अग्रवन में होंगे। इसके लिए सात सदस्यीय चुनाव समिति का गठन कर दिया गया है। चुनाव समिति में प्रदीप कुमार वार्ष्णेय चेयरमैन और शलभ शर्मा को-चेयरमैन बनाए गए हैं।

Jan 21, 2025 - 19:07
 0
नेशनल चैंबर का चुनाव 10 मार्च को, सात सदस्यीय समिति गठित

-चुनाव समिति में प्रदीप वार्ष्णेय चेयरमैन और शलभ शर्मा को चेयरमैन बनाए गए

नेशनल चैंबर द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार चुनाव समिति में अमर मित्तल, अनिल वर्मा, महेंद्र कुमार सिंघल, श्रीकिशन गोयल एवं दिनेश कुमार जैन सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं।

चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि चुनाव समिति का गठन हो चुका है और चुनाव प्रक्रिया को प्रारंभ करने के लिए जल्द ही चुनाव समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।

ज्ञातव्य है कि नेशनल चैंबर की निर्वाचित कार्यकारिणी का कार्यकाल एक अप्रैल से 31 मार्च तक होता है। चैंबर में अध्यक्ष के अलावा दो उपाध्यक्ष, एक कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य के 32 पदों के लिए चुनाव होता है। चैंबर संविधान के अनुसार 15 मार्च से पूर्व वार्षिक चुनाव करा लिया जाता है। इस साल यह चुनाव 10 मार्च को होने जा रहा है।

SP_Singh AURGURU Editor