कस लें कमर, आपने अगर ये शर्तें पूरी कीं तो आपको सम्मानित करेगी शहर की सरकार, होने जा रहा सर्वे

आगरा। नगर निगम इस बार स्वच्छता अभियान को लेकर रखी गईं शर्तों पर खरा उतरने वाली रेसीडेंस वेलफेयर एसोसियेशन, बाजार कमेटियों, औद्योगिक क्षेत्र व ढाबों को सम्मानित करेगा। इसके लिए सर्वें कराकर रैंकिंग दी जाएगी। अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने नगर निगम कार्यकारिणी में आयोजित एक बैठक के दौरान यह जानकारी दी।

Oct 24, 2024 - 19:22
 0  117
कस लें कमर, आपने अगर ये शर्तें पूरी कीं तो आपको सम्मानित करेगी शहर की सरकार, होने जा रहा सर्वे

उन्होंने ने बताया कि सर्वे में डस्टविन, सिगिंल यूज प्लस्टिक के प्रतिबंध, आरआरआर नवाचार, डेकोरेशन, शौचालय की उपलब्धता पर साफ सफाई, वेस्ट सामग्री से बनी कलाकृति आदि को रखा गया है। सर्वे के दौरान इस बात पर ध्यान दिया जाएगा कि इन शर्तों का कितना पालन किया जा रहा है। 

नगर निगम द्वारा चलाया जाने वाला आरआरआर वाहन में घर से निकलने वाले अनुपयोगी सामान यथा कपड़ों, बर्तनों, खिलौनों और इलेक्ट्रानिक मेटेरियल, जूते आदि को देने की अपील की गई है। 

इस दौरान वीडियो के माध्यम से नगर निगम द्वारा चल रही कचरा प्रबंधन की भी जानकारी बैठक में आये लोगों को दी गई। वीडियो में सूखे कूड़े के निस्तारण के लिए एमआरएफ सेंटर व गीले के निस्तारण के लिए कंपोस्ट प्लांट, सीवेज उपचार के लिए एसटीपी प्लांट आदि के बारे में बताया गया।

बैठक में पार्षद रवि दिवाकर, मीना देवी,राधेलाल, चौ0 कप्तान सिंह,विधि सिंह, पूर्व पार्षद राजीव कुमार, पार्षद प्रीति भारती, मंटेाला बाजार समिति के अदनान कुरैशी,लोहामंडी बाजार के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल,वार्ड 44 घटवासन से मनोज, अजित नगर बाजार समिति के महामंत्री इमरान,मोती गंज बाजार समिति के शैलेंद्र कुमार, पार्षद मोहम्मद सोहेल कुरैशी आदि मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor