सिख समाज का नगर कीर्तन पांच जनवरी को, रंजीत अखाड़े के गतके के जौहर दिखेंगे 

आगरा। सिख समाज की केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान हर वर्ष निकाले जाने वाले नगर कीर्तन का आयोजन पांच जनवरी को करेगी। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा माईथान से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए गुरुद्वारा संत शहीद केहर सिंह बालूगंज पर पहुंचकर पूर्ण होगा।

Nov 23, 2024 - 16:58
 0
सिख समाज का नगर कीर्तन पांच जनवरी को, रंजीत अखाड़े के गतके के जौहर दिखेंगे 
नगर कीर्तन के बारे में गुरुद्वारा माईथान में हुई बैठक में मौजूद सभी गुरुद्वारों के प्र्तिनिधि।

सिख समाज के समस्त गुरुद्वारों, जत्थेबंदियों की आज गुरुद्वारा माईथान पर सम्पन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बार श्री गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व छह  जनवरी को है और नगर कीर्तन उससे पहले रविवार (पांच जनवरी) को निकाला जाएगा।

 

नगर कीर्तन में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की सवारी इस बार पीछे रहेगी। गुरुद्वारा नानकपाड़ा से श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का स्वरूप एवं पांच प्यारे आयेंगे। संत सिपाही रंजीत अखाड़ा इस नगर कीर्तन में अपने गतके से जौहर दिखाएंगे। गुरुद्वारा गुरु का ताल से जत्थेदार अमरीक सिंह, ग्रंथी हरबंस सिंह, गुरुद्वारा माईथान के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर, चेयरमैन परमात्मा सिंह,  नरेंद्र सिंह लालिया, हरपाल सिंह, बंटी ओबराय, चरणजीत सिंह, बालूगंज गुरुद्वारे से प्रधान इंदरजीत सिंह गुजराल, राजेंद्र सिंह मिट्ठू, मनमोहन सिंह, बिट्टू रेखी, जसबीर सिंह अरोरा, जसबीर सिंह जस्सी, गुरुद्वारा नानकपाडा के रघुबीर सिंह, राना रंजीत सिंह, परमजीत सिंह मक्कड़, बंटी चावला,  डीपी सिंह, बबलू अर्शी, लक्की सेतिया, अरजिंदर सिंह, देवेंद्र सिंह जुल्का आदि बैठक में उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor